• img-fluid

    दो हजार की खातिर कलियुगी बेटे ने बाप को मार डाला

  • June 19, 2023

    घटनास्थल से  मिली चप्पल से हुआ खुलासा, गुमराह करता रहा, सख्ती दिखाई तो टूट गया

    इंदौर। बाप ने जेब खर्चे के लिए दो हजार रुपए नहीं दिए  तो कलियुगी बेटे ने उसकी पत्थर से सिर कुचलकर हत्या (Murder) कर दी। यही नहीं, हत्या के बाद वह परिवार के बीच में ही रहा, ताकि पुलिस को शक न हो, लेकिन मौके पर मिली चप्पल और ग्रामीणों के बयान  के बाद पुलिस (Police) ने हत्या का पर्दाफाश करते हुए कातिल बेटे को गिरफ्तार कर लिया।


    ग्रामीण एसपी रितिका वासल (Rural SP Ritika Vasal) ने बताया कि दो दिन पूर्व देपालपुर के छोटी कलमेर निवासी 50 वर्षीय किसान बाबूलाल पिता मोतीलाल चौधरी का शव ग्राम पेमलपुरा में उसके खेत में रक्तरंजित हालत में मिला था। पुलिस ने मामले में कई बिंदुओं पर जांच-पड़ताल की। पुलिस को कल मुखबिर से खबर मिली कि घटना वाले दिन खेत पर बाबूलाल का बेटा सोहन चौधरी गया था। उसे गांव के लोगों ने आते-जाते हुए देखा था। जब सोहन से पूछताछ की तो पहले तो इधर-उधर की बात कर गुमराह करता रहा, लेकिन जब पुलिस ने सख्ती दिखाई तो टूट गया और अपना जुर्म कबूल कर लिया। मौके से सोहन की चप्पल मिली है, जो उसने घटना के बाद वहीं छुपा दी थी। देपालपुर के प्रभारी अधिकारी दीपक राठौर ने बताया कि हत्याकांड वाले दिन सोहन चौधरी खेत पर गया था और उसने पिता से जेब खर्चे के लिए 2000 रुपए मांगे थे। नहीं देने पर वह भडक़ गया, फिर पास में पड़ा 15 किलो का पत्थर उसके सिर पर मार दिया और तब तक वार करता रहा, जब तक कि वह मर नहीं गया।

    इकलौते बेटे की करतूत से रिश्तेदार भी अचंभित

    सोहन बाप की हत्या करने के बाद परिवार के बीच बिंदास घूमता-फिरता रहा, ताकि किसी को इस बात का शक न हो कि उसने हत्या की है। यही नहीं, घर में बैठे रिश्तेदारों और परिजनों को कहानी सुनाता रहा कि अच्छा नहीं हुआ, लेकिन उसकी होशियारी ज्यादा काम नहीं आई और वह पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बताया जा रहा है कि पुलिस को उसकी गतिविधियों पर पहले ही शक था, लेकिन कभी सोचा भी नहीं था कि बेटा भी ऐसा कर सकता है। पूछताछ में कातिल ने बताया कि बाप द्वारा पैसे नहीं देने पर उसने तत्काल उसे मारने की ठान ली थी और उसे अंजाम भी दे दिया।

    कातिल की पत्नी भी उसे छोड़ चुकी है

    शराब पीने के आदी कलियुगी बेटे की हरकत से परिवारवाले भी परेशान हैं। यही नहीं, पत्नी उसे छोडक़र दो साल पहले चली गई थी और अकेली ही रह रही है। आरोपी की गांव में ही 40 बीघा जमीन भी है। पुलिस आज पूरे हत्याकांड का खुलासा कर आरोपी को कोर्ट में पेश करेगी।

    Share:

    मुरैना में यात्री बस खाई में गिरी

    Mon Jun 19 , 2023
    दो यात्रियों की मौत, कई घायल मुरैना। मध्यप्रदेश के मुरैना में बीती रात सडक़ हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल गए। यहां रात लगभग साढ़े 10 बजे ग्वालियर से सबलगढ़ जा रही यात्री बस अनियंत्रित होकर पुल तोडक़र खाई में जा गिरी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved