• img-fluid

    ये पॉलिटिक्स है प्यारे

  • June 19, 2023


    भाजपा के नेता दे रहे नशे के सौदागरों को हवा
    युवा पीढ़ी में नशा जिस तेजी से पैर पसार रहा है, उससे अब भाजपा नेता भी चिंता में हैं। श्रमिक क्षेत्र के कुछ भाजपा नेता अपने पार्षद को लेकर एडिशनल सीपी मनीष कपूरिया से मिलने पहुंचे और कहा कि उनके क्षेत्र में नशा इस कदर हावी है कि युवा अब अपराध करने लगे हैं। इसी क्षेत्र में कुछ दिनों पहले पूरी पुलिस चौकी स्टॉफ भी बदल दिया गया था, बावजूद उसके नशे और उससे हो रहे अपराध पर क्षेत्र में लगाम नहीं लग रही है। नेताओं को अधिकारियों ने तो आश्वासन दे दिया, लेकिन बाद में मालूम पड़ा कि इसमें फोटो खिंचाने वाले वे नेता भी शामिल थे, जिनका सरेआम नशेडिय़ों को संरक्षण प्राप्त हैं। स्थानीय कार्यकर्ताओं का कहना है कि इनके रिश्तेदार ड्रग पैडलर का काम कर रहे हैं। इसकी जानकारी सबको हैं, लेकिन मजे की बात है कि ये नेता एक ऐसे जनप्रतिनिधि से जुड़े हैं, जिनका फिलहाल बड़ा रसूख है।
    अब नए प्रबुद्धजन लाओ
    भाजपा और कांग्रेस दोनों ही प्रबुद्धजन और वरिष्ठ नागरिकों को तवज्जो दे रही हैं। भाजपा भी ऐसे लोगों की सूची तैयार कर रही है। प्रबुद्धजनों का काम देखने वाले एक भाजपा नेता को पार्टी ने स्पष्ट कह दिया कि अब पुरानी सूची बदलो और नए लोगों को भी इसमें जोड़ों, जिन्हें अभी तक जोड़ा नहीं गया है। दरअसल होता यह आ रहा था कि जब भी प्रबुद्धजनों से मिलने की बात आती थी, वे ही चेहरे नजर आ जाते थे, जिसमें उक्त नेता के परिचितों की संख्या ज्यादा थी। अब नई सूची तैयार की जा रही है और सभी विधानसभा के नेताओं को भी कहा गया है कि नए लोगों की सूची संगठन को उपलब्ध कराएं, ताकि नए लोगों को भी पार्टी से जोड़ा जा सके।
    जब भाजपा नेत्री पसीने से परेशान हुई
    दरी पर बैठकर भाजपा को आज दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी बनाने वाले नेताओं ने कभी यह नहीं सोचा कि उन्हें कार्यालय में कभी एसी की हवा भी खाने को मिलेगी। खैर अब जो भाजपाई आ रहे हैं, उन्हें एसी में रहने की आदत है। ऐसी ही एक नेत्री जब भाजपा कार्यालय में बैठक में भाग लेने पहुंचीं तो पसीने से हलाकान हो गई और एसी रूम ढूंढने लगी। तल मंजिल पर एसी रूम था, लेकिन उसमें ताला था। मेडम को पूरे समय गर्मी में ही बैठना पड़ा और वे यह बताती रही कि गर्मी बहुत है।


    वीडियो ने खोली पोल… भाजपाइयों को मिला मौका
    भले ही पंडोखर सरकार ने विधायक जीतू पटवारी को कह दिया है कि वे 40 हजार वोटों से विधानसभा चुनाव जीत रहे हैं। इस पर भाजपाइयों ने कह दिया है कि पंडोखर सरकार ने जीतू शब्द कहा न कि आगे सरनेम लगाया। इसी जद्दोजहद के बीच जीतू पटवारी अपनी साइकिल यात्रा लेकर अपने क्षेत्र में पहुंचे तो एक महिला ने कह दिया कि तुम तो पांच साल में अब आए। इसको लेकर पटवारी कोई जवाब नहीं दे सके। जिसने ये वीडियो बनाया, उसको सोशल मीडिया पर दौड़ा भी दिया और भाजपाइयों को लगे हाथों मौका मिल गया कि पटवारी की निष्क्रियता बताने के लिए यह काफी है। वैसे पटवारी लगातार अपने वीडियो अपलोड करके बताते रहते हैं कि वे विधानसभा में कितने सक्रिय हैं, लेकिन इस वीडियो ने उनकी पोल खोलकर रख दी है।
    कमिश्नर के सामने हाथ जोड़े खड़े रहे नेता
    आम आदमी पार्टी प्रदेश में इस बार अपने अधिक से अधिक विधायक लाने का दावा तो कर रही है, लेकिन उनका परफार्मेंस गति नहीं पकड़ रहा है। पिछले दिनों जब निगम कमिश्नर से मिलने आप नेता पहुंचे तो उन्हें तवज्जो नहीं मिली। ज्ञापन देने के बाद हाथ पर हाथ रखकर नेता खड़े रहे और कमिश्नर की बात सुनते रहे। कुछ तो बाहर यह बुदबुदाते हुए निकले कि हमारी ताकत जब एमपी में बढ़ेगी तब देखना कि ये अफसर कितने सूत-सावल में रहते हैं।


    ऐसे हैं चार नंबरी दावेदार के समर्थक
    विधानसभा से कांग्रेस के एक युवा दावेदार के कलफ लगे कुर्ते-पाजामे बता रहे हैं कि मानो उन्हें टिकट मिल ही गया हो। उन्होंने बाकायदा पूरी बिसात भी जमा ली है, लेकिन जो लोग उक्त नेता के साथ घूम रहे हैं, उनको देखकर नहीं लगता कि उन्हें अपने भिया के टिकट से कोई इत्तेफाक है। पर्यवेक्षक मोढ़वाडिय़ा की बैठक में इसका उदाहरण भी दिख गया, जब वे बोल रहे थे तो उनके पट्ठे अपनी बातों में मशगूल थे, जबकि युवा नेता बड़े ध्यान से उन्हें सुन रहे थे।
    योजनाओं का पूछा तो मुंह ताकते रहे नेता
    भाजपा के कई नेताओं को अपनी ही सरकार की योजनाओं का अता-पता नहीं है। पिछले दिनों जब महू विधानसभा में संयुक्त मोर्चे की बैठक लेने पहुंचे गोपीकृष्ण नेमा ने मोर्चा के मंडल पदाधिकारियों को उठाकर उनसे सरकार की योजना के बारे में पूछा तो वे एक-दूसरे का मुंह ताकने लगे। नेमा ने कहा कि हम जब लोगों के पास योजना बताने के लिए जाएंगे तो मोदी सरकार की कौन-सी पांच योजनाओं का प्रचार-प्रसार करेंगे, इसकी जानकारी पदाधिकारी नहीं दे पाए। यही स्थिति राज्य सरकार की योजना की भी रही। इस पर नेमा ने सख्त लहजे में कहा कि हमारी तैयारी है नहीं और हम लोगों के बीच जाकर क्या बात करेंगे? उन्होंने कहा कि हर पदाधिकारी और कार्यकर्ता को हमारी सरकार की योजना का पता होना चाहिए।

    कांग्रेस हारी हुई सीटों को किस तरह से जीतेगी, इसको लेकर 4 नंबर विधानसभा के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से बात करने आए पर्यवेक्षक अर्जुनभाई के सामने कांग्रेसियों का भिडऩा बता गया कि कांग्रेस की ये संस्कृति कायम रहेगी, चाहे कुछ भी हो जाए। जिस तरह से कांग्रेसियों ने पहली बार उनके सामने अपना परिचय दिया, उससे लग रहा है कि कांग्रेस की एकता अभी भी तार-तार है। -संजीव मालवीय

    Share:

    आपसी विवाद में DU कैंपस में छात्र की चाकूओं से हत्या, आरोपी गिरफ्तार

    Mon Jun 19 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi.)। दिल्ली विश्वविद्यालय (Delhi University) के साउथ कैंपस से हत्या का मामला सामने आया है। साउथ कैंपस (south campus) के एक कॉलेज में छात्र आपस में भिड़ गए इस दौरान एक छात्र पर चाकू से हमला कर दिया गया जिससे उसकी मौत हो गई, हालांकि पुलिस ने इस मामले में दो लोगों […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved