नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के बीच जब भी कोई क्रिकेट मैच (cricket match) होता है तो उससे बड़ा कोई मुकाबला नहीं होता। अगर ये मैच वर्ल्ड कप (match world cup) में खेला जाए तो फिर कहने ही क्या। पूरी कायनात इस मैच को देखने को लिए थम जाती है। वर्ल्ड कप के फाइनल (world cup final) को लेकर लोग इतने एक्साइटेड नहीं होते हैं, जितने वे भारत बनाम पाकिस्तान मैच (india vs pakistan match) को लेकर होते हैं। हालांकि, आईसीसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान की टीम को भारत के खिलाफ उतनी सफलता नहीं मिली है।
पाकिस्तान की टीम आईसीसी टूर्नामेंट में भारत के खिलाफ दो ही बार जीत सकी है। एक बार 2017 की चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में और एक बार 2021 के टी20 वर्ल्ड कप के लीग फेज में। हालांकि, अभी भी पाकिस्तान की टीम वनडे वर्ल्ड कप में भारत के खिलाफ एक भी जीत दर्ज नहीं कर सकी है। पिछली बार जब पाकिस्तान को टीम इंडिया के खिलाफ 10 विकेट से जीत मिली थी तो उसमें मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) और बाबर आजम (Babar Azam) का हाथ था।
इसी को लेकर एक हालिया इंटरव्यू में, जिसे बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान दोनों ने अटेंड किया। उसमें मोहम्मद रिजवान ने बताया कि कैसे टीम इंडिया की जीत को उनके देश के लिए विश्व कप जीत के रूप में देखा जाता है। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि भारत को हराना उनके लिए विश्व कप जीतने जैसा नहीं है। उन्होंने कहा है, “भारत को हराना हमारे लिए विश्व कप जीतने जैसा नहीं है, विश्व कप जीतना हमारा वास्तविक उद्देश्य है।”
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved