• img-fluid

    बुधनी में बने नेहरु पार्क का नाम बदलकर अब शिवराज के बेटे कार्तिकेय के नाम पर रख दिया : अजय सिंह

  • June 18, 2023


    भोपाल । कांग्रेस नेता (Congress Leader) अजय सिंह (Ajay Singh) ने आरोप लगाया है कि (Alleged that) मध्य प्रदेश में सीहोर जिले के बुधनी में (In Budhni of Sehore district in Madhya Pradesh) पूर्व प्रधानमंत्री (Former Prime Minister) जवाहरलाल नेहरु (Jawaharlal Nehru) के नाम पर बने पार्क (Park) का नाम बदलकर (Renamed) अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के बेटे (Now CM Shivraj Singh Chauhan’s Son) कार्तिकेय (Kartikeya) के नाम पर रख दिया गया (Placed on the name of)।


    कांग्रेस नेता अजय सिंह की ओर से जारी किए गए एक बयान में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में नेहरु पार्क का नाम बदलकर उनके पुत्र कार्तिकेय के नाम पर किये जाने पर अपनी आपत्ति दर्ज कराई है। अजय सिंह ने कहा कि भाजपा सरकार पूरे देश में इतिहास के उन महापुरुषों का नाम मिटा रही है जिनका देश को आजाद कराने में महत्वपूर्ण योगदान है। नेहरु पार्क का नाम बदलकर कार्तिकेय पार्क किया जाना इसी कड़ी का एक हिस्सा है।

    अजय सिंह ने कहा कि भारत को आजाद कराने और देश के नव निर्माण में पंडित नेहरु के योगदान के आगे कार्तिकेय कहां खड़े हैं ? क्या वे नेहरु से भी बड़े हो गये हैं ? क्या बुधनी की जनता को अंतर्मन से यह बात स्वीकार्य होगी ? यदि नगरपालिका ने यह कार्य चापलूसी में किया है तो शिवराज सिंह को हस्तक्षेप करना चाहिए था और पं. नेहरू का नाम हटाने से रोकना चाहिए था।

    उन्होंने कहा कि पार्क, चौराहों, सड़कों और भवनों आदि के नामकरण उन महापुरुषों, समाजसेवियों या विभूतियों के नाम पर किये जाते हैं जो इस दुनिया में नहीं हैं। नामकरण के बहाने उनके योगदान को चिरस्थायी बनाया जाता है, लेकिन अब एक नई परम्परा शुरू हो गई है। बुधनी का एक अन्य पार्क का नाम भी मुख्यमंत्री के दूसरे बेटे कुणाल के नाम पर रखा गया है। शिवराज सिंह कृपया कुणाल के योगदान के बारे में भी जनता को बताएं।

    Share:

    'मुंबई तुम्हारे बाप की है क्या?', संजय राउत बोले- सरकार हमारी होने दो अगले ही दिन मोदी-शाह...

    Sun Jun 18 , 2023
    मुंबई: शिवसेना नेता संजय राउत ने तमाम मुद्दों को लेकर राज्य और केंद्र सरकार पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा, “आप (शिंदे की सेना) क्यों कह रहे हैं कि मुंबई पर कब्जा हो जाएगा? मुंबई तुम्हारे बाप की है? हिम्मत है तो चुनाव में उतरो. पाकिस्तान में तीन-तीन ‘अ’ चलते हैं अल्लाह, अमेरिका और आर्मी और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved