• img-fluid

    मिथ्यावादियों की जमात में शामिल हो गए हैं एनएसए अजीत डोभाल भी – जयराम रमेश

  • June 18, 2023


    नई दिल्ली । कांग्रेस महासचिव (Congress General Secretary) जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने एक ट्वीट में कहा, एनएसए अजीत डोभाल (NSA Ajit Dobhal) भी ‘मिथ्यावादियों’ की जमात में शामिल हो गए हैं (Has also Joined the Band of Liars) । क्या नेताजी ने गांधी को चुनौती दी थी? क्या नेताजी वामपंथी थे? बेशक नेताजी सेक्युलर थे। यदि नेताजी जीवित होते तो क्या विभाजन नहीं होता? कौन कह सकता है, क्योंकि 1940 तक नेताजी ने फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन कर लिया था। इस पर आपकी राय हो सकती है, लेकिन यह एक विरोधाभासी प्रश्न है।


    रमेश ने एनएसए पर निशाना साधते हुए कहा, डोभाल ने एक बात नहीं कही। नेताजी के बड़े भाई शरत चंद्र बोस के कड़े विरोध के बावजूद जिस व्यक्ति ने बंगाल के विभाजन का समर्थन किया, वह श्यामा प्रसाद मुखर्जी थे। मैं डोभाल को रुद्रांशु मुखर्जी की 2015 की बेहतरीन किताब ‘पैरेलल लाइव्स’ की एक प्रति भेज रहा हूं। उन्हें कम से कम कुछ वास्तविक इतिहास को सूंघना चाहिए।

    एसोचैम सुभाष चंद्र बोस स्मारक व्याख्यान देते हुए एनएसए ने कहा कि नेताजी ने जीवन के विभिन्न चरणों में बहुत दुस्साहस दिखाया और यहां तक कि उनमें महात्मा गांधी को चुनौती देने का भी दुस्साहस था। डोभाल ने कहा, लेकिन गांधी अपने राजनीतिक जीवन के चरम पर थे और जब बोस ने इस्तीफा दिया और कांग्रेस से बाहर आए, तो उन्होंने नए सिरे से अपना संघर्ष शुरू किया।

    डोभाल ने कहा, मैं अच्छा या बुरा नहीं कह रहा हूं, लेकिन भारतीय इतिहास और विश्व इतिहास में ऐसे लोगों की समानताएं बहुत कम हैं, जिनमें धारा के खिलाफ चलने का दुस्साहस था। नेताजी एक अकेले व्यक्ति थे और जापान के अलावा उनका समर्थन करने वाला कोई देश नहीं था। एनएसए ने कहा कि उनके मन में यह विचार आया कि “मैं अंग्रेजों से लड़ूंगा, मैं आजादी की भीख नहीं मांगूंगा। यह मेरा अधिकार है और मुझे इसे प्राप्त करना ही होगा।”

    डोभाल ने कहा, अगर सुभाष बोस होते तो भारत का विभाजन नहीं होता। जिन्ना ने कहा था कि मैं केवल एक नेता को स्वीकार कर सकता हूं और वह सुभाष बोस हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सुभाष चंद्र बोस चाहते थे कि भारतीय पक्षियों की तरह स्वतंत्र महसूस करें और देश की आजादी से कम किसी चीज के लिए कभी समझौता न करें।

    Share:

    चुनावी वादे नहीं किए पूरे, बिगड़ते लॉ एंड ऑर्डर से पंजाब की जनता डरी हुई है, AAP पर गरजे अमित शाह

    Sun Jun 18 , 2023
    गुरदासपुर: पंजाब के गुरदासपुर में केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने पीएम नरेंद्र मोदी के 9 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने मोदी सरकार के कई काम गिनाएं हैं. शाह ने कहा कि बीजेपी की मोदी सरकार रिफॉर्म, परफॉर्म, ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चल रही है. इस दौरान […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved