मुंबई: जब से आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई है तबसे इस फिल्म को लेकर काफी बवाल देखने को मिल रहा है. जहां एक तरफ फिल्म कमाई के मामले में सभी रिकॉर्ड तोड़ रही है वहीं दूसरी तरफ फिल्म अपने डायलॉग्स की वजह से चर्चा में है. फिल्म में कुछ डायलॉग ऐसे हैं जो फैंस को पसंद नहीं आए हैं और उसे हटाने की मांग भी लगातार हो रही है. अब फिल्म के लेखक मनोज मुंतशिर ने सोशल मीडिया के जरिए कहा है कि फिल्म में जो डायलॉग्स पसंद नहीं आए हैं उसे हटाया जाएगा.
मनोज मुंतशिर ने भारी विरोध के बाद सोशल मीडिया के जरिए फैंस के समक्ष अपनी बात रखी. इस दौरान उन्होंने अपना पक्ष रखा इसके साथ ही उन्होंने फैंस को ये भी तसल्ली दी कि जिन भी संवादों से फैंस का दिल दुखा है या उनकी भावनाएं आहत हुई हैं उन्हें कुछ दिनों के अंदर बदल दिया जाएगा. उन्होंने ट्विटर पर एक लंबे पोस्ट के जरिए अपनी बात रखी.
इसमें मनोज मुंतशिर ने कहा कि उन्होंने फिल्म में 4000 से भी ज्यादा संवाद लिखे हैं. लेकिन उनके द्वारा लिखे गए 5 संवादों से लोगों को आपत्ति है. ऐसे में इन संवादों को एक हफ्ते के अंदर बदल दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि उन्हें किसी से कोई शिकायत नहीं है ना कभी रहेगी. लेखक के मुताबिक ये फिल्म उन्होंने सनातन की सेवा के लिए बनाई है और ये फिल्म पूरी तरह से देशवासियों की है.
फिल्म की कमाई की बात करें तो फिल्म ने दो दिनों में शानदार कमाई कर ली है. फिल्म का कलेक्शन पहले दिन चौंका देने वाला रहा और दूसरे दिन फिल्म ने भले ही जरा कम कमाई की लेकिन इसके बाद भी फिल्म का दो दिनों का कलेक्शन अद्भुत है. फिल्म ने पहले दिन 140 करोड़ कमाए थे और रिपोर्ट्स के मुताबिक दूसरे दिन फिल्म ने भारत में 60 करोड़ से ज्यादा कमा लिए हैं. इस लिहाज से फिल्म ने 2 दिनों में 200 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved