• img-fluid

    Chaturmas 2023: चातुर्मास 29 जून से, इस बार 5 माह नहीं होंगे मांगलिक कार्य

  • June 18, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। हिंदू धर्म (Hindu Religion) में शादी-विवाह (marriage) या अन्य मांगलिक कार्य (auspicious work) शुभ मुहूर्त में ही पूरे होते हैं। शुभ मुहूर्त (auspicious time) जानने के लिए पंचांग की गणना की जाती है। ऐसा करने के बाद ही पता चलता है कि कौन सा मुहूर्त आपके लिए शुभ रहेगा। अगर आप भी घर में कोई शुभ कार्य करना चाहते हैं तो उसे जल्द से जल्द निपटा लें। ऐसा न करने पर आपको कई महीनों का इंतजार करना पड़ सकता है। इसकी एक बड़ी वजह है चातुर्मास। हिंदू धर्म में चातुर्मास (Chaturmas 2023) का खास महत्व होता है। इस अवधि में कोई भी मांगलिक कार्य नहीं हो सकते हैं। आइए जानते हैं कब से शुरू है चातुर्मास और क्या हैं इसके महत्व।

    29 जून से शुरू है चातुर्मास
    बता दें कि 29 जून 2023 (June 29, 2023) से चातुर्मास शुरू हो रहा है। चातुर्मास का अर्थ होता है चार महीने का समय। विष्णु पुराण के अनुसार, सृष्टि के पालनहार भगवान विष्णु विश्राम के लिए क्षीरसागर में चार महीनों के लिए चले जाते हैं। चातुर्मास लगने के कारण शुभ विवाह, गृहप्रवेश, मुंडन संस्कार आदि कई तरह के शुभ कार्य नहीं किए जा सकते हैं। चातुर्मास की शुरुआत आषाढ़ शुक्ल एकादशी तिथि से होती है और कार्तिक शुक्ल एकादशी पर इसका समापन होता है। इस साल अधिकमास के चलते चातुर्मास चार महीनों के बजाय पांच महीनों का होगा।


    इस दिन से शुरू होंगे मांगलिक कार्य
    ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार इस बार चातुर्मास की शुरुआत 29 जून से हो रही है। मान्यता है कि इन 4 महीनों के दौरान भगवान विष्णु योग निद्रा में चले जाते हैं। इसलिए दुनिया में सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों पर विराम लग जाता है। दिवाली के बाद जब देवउठनी एकादशी होती है, तब भगवान निद्रा से जागते हैं। इसके साथ ही चातुर्मास खत्म हो जाता है और मांगलिक कार्यों की शुरुआत होती है।

    अब सिर्फ 3 शुभ मुहूर्त बाकी हैं
    अगर आप नहीं चाहते कि आपके मांगलिक कार्य अटक जाएं तो आप किसी ज्योतिष शास्त्री से संपर्क कर अपने लिए शुभ मुहूर्त निकलवा सकते हैं। पंडितों के मुताबिक चातुर्मास से पहले इस महीने अब 3 शुभ मुहूर्त बाकी हैं। इनमें 23 जून, 24 जून और 26 जून की तारीख को मांगलिक कार्यों के लिए शुभ बताया गया है।

    डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारियां पूर्णतया सत्य एवं सटीक हैं, इसका दावा हम नहीं करते। इन्हें अपनाने से पहले संबंधित क्षेत्र के विशेषज्ञ की सलाह जरूर लें।

    Share:

    Manipur violence: थम नहीं रही हिंसा, BJP नेताओं के घरों पर हमले कर रही हिंसक भीड़

    Sun Jun 18 , 2023
    इंफाल (Imphal)। मणिपुर में हिंसा (manipur violence) जारी है। शुक्रवार देर रात भाजपा मंडल कार्यालय में भीड़ ने तोड़फोड़ (BJP divisional office vandalized) की। इसके बाद शनिवार सुबह एक घर को जला दिया। सेना और रैपिड एक्शन फोर्स (Army and Rapid Action Force) (आरएएफ) ने भाजपा कार्यालयों और मणिपुर के भाजपा प्रध्यक्ष के घर को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved