img-fluid

Father’s Day 2023 : फादर्स डे को बनाए यादगार, इन तरीकों से पापा को करें खुश

June 18, 2023

नई दिल्‍ली (New Delhi) । मां और बच्चे के रिश्ते को सबसे अनमोल कहा जाता है लेकिन पिता (Father) बच्चों के लिए एक सुरक्षा कवच की तरह होते हैं। पिता मां की तरह बच्चों से लाड भले ही न दिखा पाएं लेकिन बच्चे (Children) के जन्म के बाद से उसकी जरूरतों, उसकी सुरक्षा और भविष्य (security and future) के लिए सबसे अधिक फिक्रमंद पिता ही होते हैं। वह दिन रात मेहनत करते हैं, ताकि उनका बच्चा आरामदायक जीवन जी सके। बच्चे के सपनों को साकार करने, उन्हें अच्छे स्कूल में भेजकर अच्छी शिक्षा (education) देते के लिए पिता काफी कुछ करते हैं।

बच्चे के भविष्य को संवारने के लिए और उनका मार्गदर्शन करने के लिए कभी कभी पिता को कठोर भी बनना पड़ता है। बच्चे मां के सामने जितना घुले मिले होते हैं, शायद उतना पिता के साथ न हो पाएं। लेकिन जब उन्हें किसी चीज की जरूरत होती है, तो फरमाइशों के लिए वह पिता पर निर्भर होते हैं। अगर किसी बात की परमिशन चाहिए होती है तो पिता के पास जाते हैं।


बच्चे और पिता दोनों को एक दूसरे से लगाव होता है, लेकिन अक्सर ही दोनों खुलकर अपनी भावनाएं व्यक्त नहीं कर पाते हैं। पिता के सामने अपनी भावनाएं जाहिर करने, उनके योगदान के लिए आभार व्यक्त करने के लिए हर साल जून माह के तीसरे रविवार को फादर्स डे मनाया जाता है। आज आप अपने पापा के लिए फादर्स डे यादगार बनाने के लिए इन तरीकों से दिन को सेलिब्रेट कर सकते हैं।

पापा के लिए सरप्राइज पार्टी
पापा का खास दिन है, तो इस दिन को जश्न की तरह मनाएं । बच्चे फादर्स डे पर पार्टी का आयोजन कर सकते हैं । पापा के लिए सरप्राइज पार्टी प्लान कर सकते हैं। पार्टी में उनके दोस्तों, सहकर्मियों या रिश्तेदारों को शामिल कर सकते हैं ।

पापा संग ट्रिप पर जाएं
बच्चों की जरूरतों को पूरा करने के लिए पापा दफ्तर में घंटों बिता दिया करते हैं । घूमना फिरना और मस्ती मौज तो जैसे छूट ही जाता है । लेकिन फादर्स डे के मौके पर उन्हें सफर ले जा सकते हैं । वीकेंड ट्रिप प्लान करके उन्हें सुकून के दो दिन बिताने का मौका दें ।

पापा के लिए तोहफा
पापा के लिए खास दिन है तो खास तोहफा तो बनता है । फादर्स डे सेलेब्रेशन की शुरुआत पापा को गिफ्ट देकर करें । तोहफा भले ही महंगा न हो पर उनके दिल को छू लेने वाला होना चाहिए ।

पिकनिक पर जाएं
बचपन में पापा बच्चे की उंगली पकड़ कर उसे घुमाने ले जाया करते थे । कभी पार्क में टहलाने, तो कभी शॉपिंग कराने, कभी जू में पिकनिक मनाने । बचपन की उन्हीं यादों को ताजा करें । आज 18 जून को पिकनिक दिवस भी है, इस मौके पर पापा को पिकनिक पर ले जा सकते हैं । मूवी या शॉपिंग पर भी जा सकते हैं ।

Share:

गुंजन सिंह का नया गाना "पिया पाउडरवा लेले आइहा" का जलवा

Sun Jun 18 , 2023
मुंबई (Mumbai) । गायक गुंजन सिंह का नया भोजपुरी गाना “पिया पाउडरवा लेले आइहा” आज रिलीज हो गया, जिसे लोग खूब पसंद कर रहे हैं। गाने की थीम भोजपुरी प्रदेश में पड़ने वाली भीषण गर्मी को लेकर है, जिसमें पत्नी गर्मी से परेशान होकर पाउडर की मांग करती है। गुंजन सिंह ने इसे गाने के […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved