रीवा। नगर परिषद मऊगंज के वार्ड क्रमांक 08 में पेयजल प्रभारी की मनमानी के चलते पेयजलापूर्ति व्यवस्था हुई ध्वस्त। बीते एक हफ्ते से पम्प हैं वार्ड 08 के पम्प हैं खराब जिससे लोग बून्द बूंद पानी के लिए तरस रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा पार्षद राजेश सर्राफ ने कहा कि पेयजल प्रभारी बृजेन्द्र गौतम द्वारा जानबूझकर उनकी वार्ड की जनता को इस प्रचंड गर्मी में पानी के लिए किया जा रहा परेशान।
इन गम्भीर परिस्थितियों से एसडीएम मऊगंज को अवगत कराते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी से लापरवाह पेयजल प्रभारी को हटाने की किया मांग। आपको बता दें कि रीवा जिले के मऊगंज नगर परिषद की स्थिति बेहद खराब है। जहां पर भ्रस्टाचार विरोधी रीवा कलेक्टर का अभियान भी पूरी तरह से बेअसर है।
जिसके बाद जनसमस्याओं को लेकर भाजपा पार्षदों ने बीते दिनों भाजपा पार्षदों ने धरना दिया जहां पर रीवा सांसद द्वारा भाजपा पार्षदों को उनकी मांगों पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया। लेकिन रीवा सांसद के आश्वासन पर भ्रस्टाचारी अभी भी भारी दिख रहे हैं। हालंकि इसके पीछे बड़ी बजह सजातीय अध्यक्ष और अधिकारी और कर्मचारियों के बचाव में मऊगंज विधायक का संरक्षण माना जा रहा है जो कि मऊगंज की जनचर्चा में है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved