• img-fluid

    MP के इन 3 जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे PM मोदी, देखें शेड्यूल

  • June 17, 2023

    भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में साल के आखिर में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections) से पहले केंद्रीय नेताओं की आवाजाही शुरू हो गई है. इसी सिलसिले में 27 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) भी मध्य प्रदेश आ रहे हैं. इस दौरान धार, भोपाल और शहडोल (Dhar, Bhopal and Shahdol) जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में शामिल होंगे. शहडोल में मोदी आयुष्मान भारत योजना के हितग्राहियों और आदिवासियों के कार्यक्रम में शामिल होंगे. भोपाल में देशभर के 10 लाख बूथ कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे, जिसमें देशभर के चुनिंदा ढाई हजार बूथ कार्यकर्ता शामिल होंगे.

    पीएम मोदी के दौरे को लेकर बीजेपी का केंद्रीय नेतृत्व एक्टिव हो गया है. बीजेपी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री बीएल संतोष, राष्ट्रीय सह संगठन महामंत्री शिव प्रकाश और राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने भोपाल दौरे को लेकर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम का जायजा लिया. मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में मोदी 27 जून को बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित करेंगे.


    मोदी के कार्यक्रम से पहले भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कांग्रेस को घेरते हुए बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी एक्सपायर्ड इंजेक्शन है. कांग्रेस ने 1984 के दंगों में अब तक मध्य कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की भूमिका क्लियर नहीं कर पाई है. देश के अंदर अकेले चलो का संदेश पूरे देश को दिया दिया था. आज कांग्रेस का नेतृत्व दर-दर भटक रहा है. कांग्रेस में न नीति है, न नेता है. न स्थायित्व है,न गट्स है.

    मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भाजपा ने जोरों से तैयारियां शुरू कर दी हैं. दोनों में 2018 जैसी हार को देखते हुए बूथ स्तर को मजबूत करने का फैसला लिया है. नए प्लान के तहत मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ समेत 5 चुनावों राज्यों में बूथ स्तर पर पार्टी के दूत तैनात किए जाएंगे. प्रधानमंत्री मोदी धार में होने वाले ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम में चयनिक कार्यकर्ताओं को गुरु मंत्र देंगे.पीएम के संबोधन के बाद चयनित कार्यकर्ता मोदी से सवाल भी कर सकते हैं.

    Share:

    खंडवा रोड पर 4 घंटे बिजली बंद रहेगी

    Sat Jun 17 , 2023
    इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र बिजली वितरण कंपनी (MP West Zone Electricity Distribution Company), इन्दौर नगर निगम (Indore Municipal Corporation) द्वारा कराए जा रहे खंडवा रोड चौड़ीकरण, लाइन शिफ्टिंग कार्य के लिए रविवार 18 जून को तिल्लौर , दतोदा, हरसौला,गणेश नगर, शिवधाम, आदि फीडरों पर विद्युत प्रदाय बंद रखेगी । रविवार सुबह 7 से 11 तक […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved