• img-fluid

    चीन में इमरजेंसी जैसे हालात! गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड

  • June 17, 2023

    नई दिल्ली: चीन (China) में इस समय रिकॉर्ड तोड़ गर्मी (record breaking heat) पड़ रही है. जून के महीने में उत्तरी चीन के कई शहरों में गर्मी के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. तापमान में हो रही लगातार बढ़ोतरी (rise in temperature) की वजह से बिजली की खपत काफी ज्यादा (power consumption high) बढ़ गई है. इसी वजह से यहां आपातकाल जैसे हालात (emergency situations) हो गए हैं. ऐसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए यहां के प्रमुख अधिकारियों ने मॉक इमरजेंसी ड्रिल की. चीन अप्रैल के महीने से ही बढ़ते तापमान से परेशान है. यहां तब से सामान्य से अधिक तापमान महसूस हो रहा है.

    मौसम विशेषज्ञों ने आने वाले समय में चीन में और हालात खराब होने की भविष्यवाणी की है, जो पिछले साल की गर्मी को भी पीछे छोड़ सकती है. बता दें कि पिछले साल चीन में दो महीने से ज्यादा समय तक भीषण गर्मी पड़ी थी. राज्य मीडिया के मुताबिक गुरुवार को हेबेई प्रांत की राजधानी शिजियाझुआंग में तापमान में 40 डिग्री सेल्सियस को पार कर गया. ये चीन में पहली प्रांतीय राजधानी बन गया है जहां तापमान ने 40 डिग्री सेल्सियस को पार किया है.

    चीनी न्यूज मीडिया सीसीटीवी के मुताबिक हेबेई प्रांत के झांगजियाकौ और चेंगडे में भी जून में गर्मी ने सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं. राजधानी बीजिंग में भी तापमान लगातार बढ़ रहा है. बीजिंग शनिवार को जून का सबसे गर्म दिन के तौर पर दर्ज किया गया. यहां 39.4 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया. शुक्रवार को , केंद्रीय मौसम विज्ञान प्रशासन ने कहा कि बीजिंग में शनिवार को तापमान 40 डिग्री तक पहुंच सकती है.


    चीन में लगातार बढ़ती गर्मी की वजह से यहां पावर ग्रिड ऑपरेटरों को पहले ही हाई अलर्ट पर रखा गया है. दक्षिण के कुछ शहरों में फर्मों और लोगों को कम बिजली का इस्तेमाल करने को कहा गया है. चीन के राष्ट्रीय ऊर्जा प्रशासन ने गुरुवार को राज्य ग्रिड के पूर्वी चीन नेटवर्क पर एक मॉक इमरजेंसी ड्रिल की. ये ड्रिल बिजली की डिमांड बढ़ने पर प्रारंभिक चेतावनी और बिजली प्रबंधन तंत्र तैयार करने को लेकर थी.

    पूर्वी चीन क्षेत्रीय ग्रिड की बात करें तो जो चीन के आर्थिक रूप से प्रमुख शहरों शंघाई और हांग्जो को बिजली आपूर्ति करता है. इस गर्मी के बिजली की खपत 397 गीगावाट से ऊपर जाने की उम्मीद है. इंटरनेशनल अक्षय ऊर्जा एजेंसी के 2021 के आंक़ड़ें के मुताबिक यह जापान की कुल बिजली उत्पादन क्षमता से अधिक है. गौरतलब है कि पिछले महीने मई में शंघाई में एक सदी का सबसे गर्म दिन दर्ज किया गया. गुरुवार को, शंघाई की राज्य के स्वामित्व वाली ऊर्जा और जल कंपनियों ने गर्मी के मौसम की बिजली और पानी की मांगों को पूरा करने के लिए उपाय जारी किए गए. इनका उद्देश्य पिछले साल देश में हुई बिजली और पानी की संभावित कमी को रोकना था.

    Share:

    पिता ने 3 बेटों को लाइन में खड़ा कर गोलियों से भूना

    Sat Jun 17 , 2023
    नई दिल्ली: इंसान पर हैवानियत (brutality) किस कदर तक सवार हो सकती है इसका अंदाजा लगाना मुस्किल है. कोई कैसे अपने तीन बेटों को लाइन में खड़ा करके एक साथ गोली मार सकता है, ऐसा शायद स्वप्न में भी नहीं सोचा जा सकता है. लेकिन, अमेरिका (America) में एक ऐसा ही मामला सामने आया है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved