नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका के दौरे पर जा रहे हैं. अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट जिल बाइडेन व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी की खातिरदारी करने वाले हैं. पीएम मोदी के इस दौरे को बहुत खास माना जा रहा है, क्योंकि इसमें अमेरिका के खतरनाक एमक्यू-9 ड्रोन की खरीददारी पर समझौता होने वाला है. विदेश मंत्री एस जयशंकर ने प्रधानमंत्री Narendra Modi के अमेरिका दौरे को बहुत महत्वपूर्ण बताया है.
विदेश मंत्री जयशंकर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ये अमेरिकी दौरा काफी अहम है. इसकी कई सारी वजहें हैं. अमेरिका और भारत के रिश्ते आगे बढ़ते हैं, तो उसकी अपनी अहमियत होती है. उनका कहना है कि भारत-अमेरिका आज के माहौल में दुनिया को स्थिरता देने की दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं. विदेश मंत्री ने आगे कहा कि आप जानते हैं कि दुनिया की अर्थव्यवस्था इस वक्त डांवाडोल है. कई चुनौतियां भी सामने हैं. ऐसे वक्त में भारत और अमेरिका का टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में आगे आना बहुत जरूरी है.
राजनीति, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी के दृष्टि से अच्छे नतीजे दिखेंगे: जयशंकर
जयशंकर ने बताया कि पीएम मोदी ने भारत के टैलेंट को ग्लोबल बना दिया है. वैश्विक अर्थव्यवस्था में हम अपना योगदान दे रहे हैं. प्रधानमंत्री ने खुद इसेक लिए रास्ता बनाया है. प्रधानमंत्री के विदेश दौरे को लेकर आगे बात करते हुए उन्होंने कहा कि मेरी अपेक्षा है कि इस यात्रा में राजनीति, सुरक्षा, टेक्नोलॉजी और बिजनेस की दृष्टि से अच्छे नतीजे देखने को मिलेंगे. अमेरिका के साथ काम करने का मुझे 1981 से ही अनुभव है. इस तरह मेरा एक्सपीरियंस 40 साल का है.
पीएम की ग्लोबल छवि को देखने को मिलेगा मौका
प्रधानमंत्री मोदी की ग्लोबल छवि को लेकर भी विदेश मंत्री ने बात की. विदेश मंत्री का कहना है कि पिछले 9 सालों में पीएम की अपनी एक छवि बनी है. इस छवि को आप अमेरिका में भी देख पाएंगे. ये पहला मौका है, जब भारत का कोई प्रधानमंत्री अमेरिकी कांग्रेस के संयुक्त सत्र को दूसरी बार संबोधित करने वाला है. ये बहुत ही खास पल है. प्रधानमंत्री मोदी ने खुद योग दिवस का प्रस्ताव दिया था. 9 साल बाद खुद प्रधानमंत्री संयुक्त राष्ट्र जा रहे हैं, जो एक बड़ा मैसेज है.
9 सालों में हुए अद्भुत कार्य
इस साल मोदी सरकार के 9 साल भी पूरे हुए हैं. उन्होंने बताया कि 9 सालों के दौरान पीएम मोदी ने अद्भुत कार्य किए हैं. दक्षिणी दिल्ली में मैं विकास कार्यों को देख रहा हूं. यहां ईको पार्क से लेकर मीठापुर फ्लाईओवर का निर्माण हो रहा है. 5000 करोड़ के प्रोजेक्ट से इसे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से सीधे जोड़ दिया जाएगा. इसे तैयार होने राज्य सरकार की वजह से देरी हो रही थी, लेकिन पीएम मोदी की वजह से ये मुमकिन हो पाया है. मुझे उम्मीद है कि पीएम मोदी की अगुवाई में दिल्ली की जनता के भलाई और विकास के कार्य आगे भी होते रहेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved