इंदौर (Indore)। पिछले 11 महीने से बन रही सदर बाजार मेनरोड का कल विधायक आकाश विजयवर्गीय ने जायजा लिया। हालांकि अभी इस सडक़ के पूर्ण निर्माण की समयसीमा बाकी है, लेकिन विजयवर्गीय ने ठेकेदार से कहा कि सडक़ को ऐसा बना दो, ताकि बारिश में किसी प्रकार की परेशानी नहीं आए। इस पर ठेकेदार ने कहा कि जुलाई तक सडक़ का काम पूरा हो जाएगा और बाकी काम आगामी तीन महीनों में पूरे हो जाएंगे।
विकास तीर्थ यात्रा के दौरान कल दौरा रखा गया था। इसमें एक-एक विधानसभा में जनप्रतिनिधियों को अपने क्षेत्र में चल रहे विकास कार्यों का जायजा लेना है और उसकी जानकारी लोगों को भी देना है, साथ ही वे काम जल्द पूरे हो सके, उसको लेकर भी संबंधित निर्माण एजेंसी से बात करना है। सदर बाजार रोड का काम पिछले 11 महीनों से चल रहा है। कल विजयवर्गीय ने इसे देखने पहुंचे तो ठेकेदार ने बताया कि सभी काम पूरे कर लिए गए हैं और मात्र डेढ़ महीने में जुलाई माह समाप्त होने तक सडक़ ऐसी बना दी जाएगी कि यातायात चालू हो सके। ठेकेदार ने कहा कि इसके बाद के तीन महीनों में पेवर ब्लाक और अन्य कार्य किए जाएंगे।
विधायक ने कहा कि डायवर्शन रोड भी बनाएं, ताकि लोगों का व्यापार-व्यवसाय प्रभावित न हो। इसके बाद वे मल्हाराश्रम स्कूल पहुंचे। यहां सीएम राइज के तहत नए भवन का निर्माण चल रहा है। हालांकि काम अभी ही शुरू हुआ है। इस दौरान जब यहां वाटर कूलर की डिमांड आई तो उन्होंने वाटर कूलर लगाने की घोषणा की गई। यहां 120 करोड़ रुपए की लागत से सीएम राइज स्कूल का निर्माण किया जा रहा है और उसे नई जगह बनाया जा रहा है, ताकि ऐतिहासिक महत्व की इस पुरानी बिल्डिंग का स्वरूप कायम रह सके।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved