• img-fluid

    ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगेगा या नहीं, 11 जुलाई को होगी GST की बैठक

  • June 16, 2023

    नई दिल्ली: बीते कई महीनों से ऑनलाइन गेमिंग पर टैक्स लगाने को लेकर चर्चा हो रही है. बीती कई जीएसटी काउंसिल की मीटिंग में यह एक प्रमुख एजेंडा रहा है. इसके लिए एक जीओएम भी बना पड़ा है. अब जब 11 जुलाई को दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 5वीं बैठक होगी, उसमें तस हो जाएगा कि ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो होर्स रेस पर टैक्स लगाने पर मुहर लग जाएगी. वहीं दूसरी ओर बैठक में फेक रजिस्ट्रेशन और इनपुट टैक्स क्रेडिट यानी आईटीसी के थ्रू फ्रॉड पर नकेल कसने के लिए भी चर्चा की जाएगी.

    ऑनलाइन गेमिंग पर होगा फैसला
    सेंट्रल इनडायरेक्ट टैक्स और कस्टम ड्यूटी बोर्ड के चेयरमैन विवेक जौहरी ने जानकारी देते हुए कहा कि हम टैक्स चोरी रोकने के लिए कुछ अन्य उपायों पर विचार कर रहे हैं और उन्हें लॉ कमेटी तथा जीएसटी काउंसिल की उचित प्रक्रिया के जरिए अमल में लाया जाएगा. जीएसटी परिषद की 50वीं बैठक 11 जुलाई को होनी है.


    मीटिंग में काउंसिल ऑनलाइन गेमिंग, कैसिनो और होर्स रेस पर टैक्स लगाने के इश्यू पर जीओएम की रिपोर्ट पर भी चर्चा करेगी. मंत्रियों के ग्रुप ने पिछले साल दिसंबर में काउंसिल को अपनी रिपोर्ट सौंपी थी, लेकिन परिषद ने इसे चर्चा के लिए नहीं लिया है.

    नए संसोजक पर लिया जाएगा फैसला
    इसके अलावा, परिषद रेट रेशनलाइजेशन पर मंत्रियों के समूह (GOM) के संयोजक पर भी फैसला करेगी. कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई अभी तक कमेटी के संयोजक थे. अब कर्नाटक में सरकार बदलने के साथ काउंसिल को एक नए संयोजक का चयन करना है. जीएसटी अधिकारियों ने फेक रजिस्ट्रेशन के खिलाफ दो महीने का विशेष अभियान पहले ही शुरू कर दिया है.

    Share:

    तमिलनाडु के पूर्व स्पेशल डीजीपी राजेश दास को यौन उत्पीड़न के मामले में तीन साल कैद की सजा

    Fri Jun 16 , 2023
    चेन्नई । विल्लुपुरम की एक स्थानीय अदालत (A Local Court in Villupuram) ने यौन उत्पीड़न के मामले में (In Sexual Harassment Case) तमिलनाडु के पूर्व स्पेशल डीजीपी (Former Tamilnadu Special DGP) राजेश दास (Rajesh Das) को शुक्रवार को तीन साल कैद की सजा सुनाई (Sentenced to Three Years Imprisonment) । आरोपी पर उसकी जूनियर महिला […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved