पटना: रामचरित्र मानस को लेकर बिहार में सियासत थमने का नाम नहीं ले रहा है. पहले राजद नेता और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने रामचरित्र मानस के दोहों पर सवाल खड़ा करते हुए इसे पिछड़ों और दलितों को अपमान करने वाल बताया था. अब राजद के ही दानापुर सीट से विधायक रीतलाल यादव ने रामचरित मानस को लेकर आपत्तिजनक बयान दिया है. राजद विधायक ने कहा है कि रामचरित्र मानस की रचना एक मस्जिद में की गई थी.
रीतलाल यादव ने कहा कि लोगों को इतिहास पलटकर देखना चाहिए कि रामचरित्र मानस मस्जिद में लिखी गई थी या नहीं. रीतलाल यादव ने बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए कहा कि बीजेपी राम-राम करती है और हिंदुओं को खतरे में बताती है. बीजेपी पर सवाल खड़ा करते हुए राजद विधायक ने कहा कि मुगलों ने इतने साल शासन किया, उस समय हिंदू खतरे में नही था, जब एक मुस्लिम लड़की भागवत पर ट्रॉफी जीतती है तो उस समय खतरे में नही था.
राजद विधायक रीतलाल यादव ने रामचरित्र मानस पर सवाल खड़ा करते हुए बयान देने के साथ ही बीजेपी पर हमला बोला है. रीतलाल यादव ने कहा कि अगर हिंदू खतरे में हैं तो बीजेपी पार्टी में मौजूद सभी मुसलमानों को पार्टी से बाहर निकाले, तब लगेगा कि वो वो हिंदुओं के लिए खड़ी है. बीजेपी सिर्फ बोलने का काम करती है जमीन पर कुछ नहीं करती है.
रीतलाल यादव के बयान पर बीजेपी ने पलटवार करते हुए कटघरे में खड़ा किया है. बीजेपी प्रवक्ता राम सागर सिंह ने कहा है कि अब पूरी जिंदगी राइफल ढोने वाले से पढ़ाई की उम्मीद भला कैसे की जा सकती है. रीतलाल यादव ने पूरी जिंदगी राइफल उठाया है और अपराध में शामिल रहे हैं, ऐसे में रामचरित्र मानस कभी पढ़ा ही नहीं. अगर एक बार भी रामचरित्र मानस पढ़ा होता तो भगवान राम जरूर सद्बुद्धि देते. राम सागर सिंह ने कहा कि राजद के लोगों का पढ़ाई लिखाई से कभी मतलब रहा ही नहीं है.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved