img-fluid

सामने था तूफान, मुसीबत में फंसी 4 दिन के बच्चे की जान, मसीहा बनी महिला पुलिस

June 16, 2023

नई दिल्ली: गुजरात में साइक्लोन बिपरजॉय के कारण मची भीषण तबाही के बीच सुरक्षा और बचाव के काम में लगी एजेंसियों के लोगों की जान पर खेलकर आम लोगों को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाने की घटनाएं भी देखने को मिल रही हैं. गुजरात के बरदा डूंगर में ऐसे ही एक मामले में केवल चार दिन पहले एक बच्चे को जन्म देने वाली मां को राज्य की पुलिस ने सुरक्षित जगह पर भेजा. जिस दौरान एक महिला पुलिस कर्मी को उस नवजात शिशु को अपने हाथों में संभालकर ले जाते देखा गया.

गुजरात के वन और पर्यावरण मंत्री मुलु अयर बेरा ने एक स्थानीय न्यूज चैनल में चलाए गए इस घटना के एक वीडियो को ट्वीट किया. इस वीडियो में एक महिला पुलिसकर्मी को एक नवजात शिशु को गोद में लिए हुए दिखाया गया है. जबकि बच्चे की मां और कई अन्य महिलाओं को उनके साथ सुरक्षित जगह पर जाते देखा जा सकता है. विधानसभा की भंवड़ सीट से विधायक बेरा ने वीडियो के साथ ट्वीट किया कि ‘भंवड़ का प्रशासन सेवा के जरिये सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतर्क है.’ जबकि गुजरात पुलिस महानिदेशक के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल ने इस वीडियो को रीट्वीट करते हुए कहा कि ‘अगर आप #GujaratPolice के साथ हैं, तो आप बिल्कुल सुरक्षित हाथों में हैं.’


गौरतलब है कि साइक्लोन बिपरजॉय के कारण गुजरात में कम से कम दो की मौत हो गई और 22 लोग घायल हो गए. जबकि तूफान के कारण बिजली के कई खंभे और पेड़ उखड़ गए. चक्रवात के आज शाम राजस्थान के ऊपर कमजोर होकर डिप्रेशन में बदलने की संभावना है. गुजरात में तट से टकराने के बावजूद चक्रवात बिपरजॉय बहुत धीमी गति से चलने वाले बहुत बड़े तूफान में बदल गया है. करीब छह घंटे के बाद भी बिपरजॉय के असर से बारिश हो रही है. जबकि तूफान सामान्य रूप से जल्दी कमजोर हो जाते हैं.

चक्रवात बिपरजॉय में हवा की रफ्तार घटकर अब भले ही 80-85 किमी प्रति घंटा रह गई है, मगर ये अभी भी बहुत तेज है और कहा जा रहा है कि साइक्लोन बिपरजॉय बहुत धीमी रफ्तार से कमजोर होगा. भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने कहा कि चक्रवात बिपरजॉय की तेजी लैंडफॉल के बाद ‘बहुत गंभीर’ श्रेणी से ‘गंभीर’ कैटेगरी में आ गई है.

Share:

PM मोदी 20-25 जून तक US-मिस्र के दौरे पर, करेंगे इंटरनेशनल योगा डे की अगुवाई

Fri Jun 16 , 2023
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) 20-25 जून तक अमेरिका (US) और मिस्र (Egypt) के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन के निमंत्रण पर अमेरिका जा रहे हैं. यह यात्रा न्यूयॉर्क से शुरू होगी, जहां प्रधानमंत्री 21 जून को संयुक्त राष्ट्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved