• img-fluid

    रीवा कलेक्टर ने बहुती नहर व नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना के कार्यों का किया स्थल निरीक्षण

  • June 15, 2023

    • बहुती नहर एवं नईगढ़ी माइक्रो सिंचाई परियोजना का कार्य समय सीमा में पूरा करें – कलेक्टर
    रीवा, तिवारी  तिवारी।  रीवा जिले में बाणसागर के पानी को किसानों के खेतों तक पहुंचाने का कार्य विभिन्न परियोजनाओं के माध्यम से किया जा रहा है। बहुती नहर ओपन से जिले में 65 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में तथा इसी नहर के द्वारा नईगढ़ी माइक्रो परियोजना में पाइप लाइन से पानी पहुंचाकर 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा मुहैया कराने का कार्य युद्ध स्तर पर जारी है। कलेक्टर  प्रतिभा पाल ने इन कार्यों का स्थल निरीक्षण किया तथा जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिये कि सभी कार्य समय सीमा में पूरी गुणवत्ता के साथ पूर्ण करें।
    कलेक्टर ने गुढ़ के समीप गुढ़वा गांव में बहुती कैनाल निर्माण कार्य का निरीक्षण किया तथा वह नहर के किनारे रास्ते द्वारा गुढ़ से रघुराजगढ़ तक पहुंची तथा निर्माणाधीन स्केप, बीआरबी व अन्य निर्माण कार्यों का अवलोकन किया। उन्होंने निर्देश दिये कि वर्षा से पूर्व कार्यों को ऐसी स्थिति तक ले जांय ताकि वर्षाकाल में कार्य प्रभावित न हों और इस दौरान भी कार्य होते रहे। उन्होंने नईगढ़ी माइक्रो के लिये बनाये जा रहे दो पंप हाउस का भी निरीक्षण किया जिनके द्वारा पानी को लिफ्ट कर 25-25 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में किसानों के खेतों में पानी पहुंचाया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि नईगढ़ी माइक्रो का कार्य अंतिम चरण में है इसे शीघ्र पूर्ण करें तथा बहुती ओपन नहर के कार्य में और अधिक गति लायें।

    उल्लेखनीय है कि विन्ध्य एवं रीवा जिले की जीवन दायिनी बाणसागर परियोजना के बहुती नहर से रीवा जिले का एक लाख पन्द्रह हजार हेक्टेयर भू-भाग सिंचित होगा जो बहुती कैनाल के द्वारा सिंचित होने वाला जिले का 90 प्रतिशत क्षेत्र होगा। इसके साथ ही नईगढ़ी माइक्रो से 50 हजार हेक्टेयर क्षेत्र में पानी पहुंचेगा। भ्रमण के दौरान कार्यपालन यंत्री मनोज तिवारी, बीपी मिश्रा, सहायक यंत्री आरपी सिंह सहित विभागीय अधिकारी व निर्माण एजेंसी के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

    Share:

    रीवा कलेक्टर प्रतिभा पाल ने प्रधानमंत्री आवास में 85 प्रतिशत से कम पूर्णता वाले उपयंत्रियों को नोटिस देने के दिये निर्देश

    Thu Jun 15 , 2023
    सीईओ सरपंच-सचिवों की बैठक लेकर पंचायतों में विकास कार्यों का प्लान बनाएं – कलेक्टर रीवा, विवेक तिवारी। कलेक्टर प्रतिभा पाल ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के कार्यों की समीक्षा की। कलेक्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री आवास की प्रगति संतोषजनक नहीं है। तकनीकी अधिकारी और जनपद के सीईओ लगातार मॉनीटरिंग करके […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved