• img-fluid

    तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से बाल-बाल बचे बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

  • June 15, 2023


    पटना । बिहार के मुख्यमंत्री (Bihar Chief Minister) नीतीश कुमार (Nitish Kumar) सुबह टहलने के दौरान (During Morning Walk) तेज रफ्तार बाइक की चपेट में आने से (Being Hit by A Speeding Bike) बाल-बाल बच गए (Narrowly Escaped) ।


    पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, नीतीश कुमार मुख्यमंत्री आवास से सात सर्कुलर रोड की ओर टहलने निकले थे, तभी एक बाइकर अचानक ही मुख्यमंत्री नीतीश के सुरक्षा घेरे में घुस गया। जिसके बाद नीतीश बचने के लिए सड़क से फुटपाथ की ओर तेजी से भागे।

    बताया जाता है कि मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने बाइक सवार को पकड़ लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है। घटना के बाद पटना के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, ट्रैफिक पुलिस अधीक्षक सहित तमाम आला अधिकारी मुख्यमंत्री आवास पहुंच गए हैं और मामले को देख रहे हैं।

    वैसे यह कोई पहला मामला नहीं है जब मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक हुई हो। इससे पहले भी पटना के बख्तियारपुर में एक कार्यक्रम के दौरान युवक ने नीतीश कुमार को अचानक मुक्का जड़ दिया था। उल्लेखनीय है कि यह इलाका वीवीआईपी इलाका माना जाता है और तेज रफ्तार बाइक का अचानक पहुंच जाना सुरक्षा में बड़ी चूक माना जा रहा है।

    Share:

    कर्नाटक में धर्मांतरण विरोधी कानून होगा रद्द, सरकार का बड़ा फैसला

    Thu Jun 15 , 2023
    नई दिल्‍ली: कर्नाटक (Karnataka) की सत्‍ता पर काबिज हुए कांग्रेस पार्टी (Congress party) को अभी एक महीना ही हुआ है कि उन्‍होंने बीजेपी द्वारा पास किए गए धर्मांतरण के कानून को रद्द (conversion law repealed) करने का मन बना लिया है. कैबिनेट ने इसपर अपनी मुहर भी लगा दी है. जल्‍द ही इस बिल को […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved