जबलपुर। मिशन 2023 को लेकर कांग्रेस का फोकस जहां देखते ही बन रहा है, तो वही हाल ही में जबलपुर में हुआ प्रियंका गांधी का दौरा स्थानीय सियासत में मानो पारे को चढ़ा गया है । आयोजन में भीड़ जुटाने को लेकर शुरू हुआ आरोप-प्रत्यारोप का दौर अब धरना प्रदर्शन तक आ पहुंचा है । पूरे मामले में नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू पर मनमानी करने का और हठधर्मी रवैया अपनाने का आरोप लगाया है । उनका कहना है कि भीड़ को लेकर जो आरोप विपक्ष ने लगाए थे, उसकी प्रमाणिकता नगर निगम का हर एक सफाई कर्मचारी और पार्षद दे सकता है लेकिन अपनी गलती सुधारने के लिए सत्ता पक्ष और महापौर जगत बहादुर सिंह अन्नू ना जाने क्या-क्या हथकंडे अपना रहे हैं । आलम यह है कि कई सफाई कर्मचारियों की अटेंडेंस पहले लगाई गई तो फिर उसे कैंसिल कर जा रहा है, तो वही कुछ स्थानों पर पार्षदों से लिखित में पत्र लिए जा रहे हैं कि उनके वार्ड में सफाई कर्मचारियों ने प्रियंका गांधी के दौरे वाले दिन अपनी उपस्थिति दी थी। नेता प्रतिपक्ष कमलेश अग्रवाल ने आरोप लगाया है कि विपक्ष के तमाम आरोपों से सत्तापक्ष घबराया हुआ है और अपने आप को साबित करने में अलग अलग हथकंडे अपना रहा है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved