नीमच। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के नीमच शहर (Neemuch City) में राजस्थान पुलिस (Rajasthan Police) के सब इंस्पेक्टर नानूराम गहलोत की सर्विस पिस्टल छीनकर बदमाशों ने उन्हीं को गोली मार दी। वह मंदसौर से 3 आरोपियों को गिरफ्तार करके राजस्थान ले जा रहे थे तभी बदमाशों ने यह हमला किया और गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस हिरासत से छुड़ाकर ले गए। घायल सब इंस्पेक्टर को उदयपुर रैफर किया गया है।
पल्सर से आए थे 2 बदमाश
नीमच के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश (एएसपी) ने बताया कि यह घटना बुधवार-गुरुवार की रात 12 बजे लगभग की है। राजस्थान के निम्बाहेड़ा की सदर थाना पुलिस द्वारा मंदसौर जिले के पिपलिया मंडी थाना क्षेत्र से 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर उन्हें स्कोर्पियो कार में निम्बाहेड़ा ले जाया जा रहा था। इस दौरान नीमच सिटी थाना क्षेत्र के ग्राम जेतपुरा (फोर लाइन) के पास पल्सर बाइक पर सवार अज्ञात दो बदमाशों ने बारह बोर बन्दूक से पुलिस टीम पर हमला कर दिया। वहीं सदर थाने के सब इंस्पेक्टर नानूराम गेहलोत (एसआई) की सर्विस पिस्टल को छीन कर उसी से एसआई को जांघ पर गोली मार दी। इससे वे घायल हो गए और दोनों बदमाश तीनों आरोपियों को अपने साथ लेकर फरार हो गए।
घायल अवस्था में एसआई को नीमच लाया गया जंहा हालत गंभीर होने पर उन्हें उदयपुर रैफर किया गया है। सूचना मिलते ही निम्बाहेड़ा सदर थाना प्रभारी फूलचंद टेलर (सीआई) और टीम व नीमच पुलिस मौके पर पंहुची। एडिशनल एसपी कनेश ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग टीमें बनाकर आसपास क्षेत्र में घेराबन्दी की जा रही है। फिलहाल इस मामले में आरोपियों की सघन तलाशी की जा रही है. उक्त घटना को लेकर रतलाम डीआईजी मनोज कुमार सिंह रात्रि में ही पहुंच गये थे, जो अभी नीमच में पुलिस अधिकारियों से घटना को लेकर चर्चा कर रहे हैं.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved