• img-fluid

    ट्रैक्टर ट्राली पर बिक रहा पाकिस्तान के सिंध की पहाडिय़ों का सेंधा नमक

  • June 15, 2023

    • वाघा बॉर्डर से अमृतसर पहुंचता है, राजस्थान के व्यापारी उज्जैन लेकर आए

    उज्जैन। शहर में इन दिनों पाकिस्तान के सिंध की पहाडिय़ों का सेंधा नमक बिकने के लिए आया है। कई बीमारियों में गुणकारी इस नमक को लोग भी खरीद रहे हैं। उज्जैन शहर के बाहरी मार्गों पर इन दिनों ट्रैक्टर ट्राली में सफेद नुमा चमकीला बड़ा पत्थर देखकर ट्रैक्टर ट्राली के पास लोगों की भीड़ लग रही है। उज्जैन के देवास रोड, इंदौर रोड और आगर रोड पर इन दिनों ट्रैक्टर ट्राली में पाकिस्तान के सिंध की पहाडिय़ों का सेंधा नमक और काला नमक बिकने के लिए आया है। सिंध की पहाडिय़ों से निकलने वाले इस नमक को ही सेंधा नमक कहा जाता है।


    राजस्थान से आए व्यापारी सेंधा नमक को ट्रैक्टर ट्राली में पहाडिय़ों से टूटे टुकड़ों के साथ ही बेच रहे हैं। सेंधा नमक 50 रुपए किलो और काला नमक 80 रुपए किलो बेचा जा रहा है। राजस्थान के श्रीगंगानगर से उज्जैन नमक बेचने आए व्यापारी गौरी शंकर रावजी ने बताया कि यह नमक वाघा बॉर्डर से अमृतसर पहुंचता है। अमृतसर से हम यह नमक लेकर अलग-अलग शहरों में बेचने जाते हैं। सिंध की पहाडिय़ों से टूटा यह सेंधा नमक इसी तरह पहाड़ी आकार में बेचा जाता है। सेंधा नमक के साथ काला नमक भी वहीं से आता है और व्यापारी इसे भी बेच रहे हैं। व्यापारी ने बताया कि यह नमक स्वादिष्ट तो होता ही है साथ ही ब्लड प्रेशर, पथरी और पेट की गैस के लिए भी फायदेमंद होता है।

    Share:

    थानों में भंगार हो रहे सैकड़ों वाहनों को अब बेचेगी पुलिस..

    Thu Jun 15 , 2023
    वर्षों से खराब हो रहे वाहनों से अब मिलेगी उज्जैन के थानों को मुक्ति-हत्या, लूट, अपहरण, एक्सीडेंट जैसे अपराधों में जब्त थे उज्जैन। शहर के थानों में प्रवेश करते ही बाहर खुले परिसर में कई दोपहिया वाहन और कार रखे हुई हैं। कई वाहन भंगार हो चुके हैं जिसे लेकर अग्रिबाण ने खबर प्रकाशित की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved