रायसेन (Raisen)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के रायसेन जिले (Raisen District) के उदयपुरा थाना (Udaipura Police Station) के ग्राम कुचवाडा में सरपंच पटेल परिवार (Udaipura Police Station) और एक अन्य परिवार के बीच खूनी संघर्ष हुआ! जिसमें सरपंच पति जीतेंद्र उर्फ प्रमोद रघुवंशी के साथ जितेंद्र के चचेरे भाई विवेक रघुवंशी, पिता देवेंद्र रघुवंशी की गोली लगने से मौत हो गई, जबकि दोनों पक्षों से लगभग पांच अन्य लोग इस गोलीबारी में घायल हो गए!
घटना के बाद प्रशासन ने स्थिति को काबू में करने के लिए गांव में पुलिस बल तैनात है, वही दोनों शवों का आज बरेली अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया! पोस्टमार्टम के बाद नाराज परिजन और रघुवंशी समाज के लोगों द्वारा शव को लेने से इंकार करते हुए, प्रशासन से मांग की है कि तत्काल आरोपियों के घरों पर बुलडोजर चलाया जाए. इसी मांग को लेकर सुबह से ही नाराज परिजन बरेली की मुख्य सड़क पर विरोध प्रदर्शन करते हुए चक्का जाम कर दिया!
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अमृत मीणा ने बताया कि विवाद की वजह पुरानी चुनावी रंजिश है, इनकी जमीन के बीच में से सरकारी रास्ता निकला था. उसी की नपाई की जा रही थी. इसी दौरान दोनों पक्षों में विवाद हो गया, देखते- देखते एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर गोली चला दी, जिसमें सरपंच पति सहित उसके भतीजे की मौत हुई है. पटवारी, कोटवार सहित 7 लोग घायल हुए हैं। सुरक्षा की दृष्टि से गांव में पुलिस बल तैनात किया गया है। पुलिस ने इस मामले में अब तक 4 से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, वहीं दो मुख्य आरोपी घटना के बाद फरार है जिनकी तलाश की जा रही।
देर रात घटना के बाद पुलिस ने दोनों शवों कब्जे में लेकर बरेली अस्पताल ले गई, जहां दोनों शवों का पोस्टमार्टम कराया गया. पोस्टमार्टम के बाद नाराज परिजनों ने शवों को लेने से इनकार कर दिया और शहर की मुख्य सड़क पर बैठकर चक्का जाम कर दिया। मौके पर एसडीएम बरेली और एडिशनल एसपी परिजनों को समझाने की कोशिश की, लेकिन परिजन आरोपियों के घरों पर बुल्डोजर चलाने की मांग पर अड़े हुए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved