img-fluid

उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था को बर्बाद कर दिया भाजपा सरकार ने : अखिलेश यादव

June 14, 2023


लखनऊ । समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (National President of Samajwadi Party) अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav)ने कहा है कि भाजपा सरकार (BJP Government) ने उत्तर प्रदेश की बिजली व्यवस्था (Electricity System of Uttar Pradesh) को बर्बाद कर दिया (Has Destroyed) । बिजली की उपलब्धता सिर्फ कागजों पर है।


सपा मुखिया अखिलेश यादव ने बुधवार को अपने बयान में कहा कि 24 घंटे बिजली आपूर्ति का दावा करने वाली भाजपा सरकार में अघोषित बिजली कटौती के चलते जनता त्राहि-त्राहि कर रही है। बिजली का महंगा बिल भरने के बाद भी लोग गर्मी में उबल रहे हैं। प्रदेश में प्रचंड गर्मी से जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। लोगों की परेशानियों से बेखबर भाजपा के नेता टिफिन खाने का नाटक कर रहे हैं।

सपा मुखिया अखिलेश ने कहा कि यह जानकारी तो पहले से ही थी कि इस वर्ष भीषण गर्मी पड़ेगी। इसके हिसाब से सरकार को तैयारी करनी थी। यह सरकार छह साल से सत्ता में है किन्तु भाजपा ने विद्युत संकट से उबारने के लिए कुछ किया ही नहीं। सरकारी नाकारापन के कारण बिजली व्यवस्था पूरी तरह पटरी से उतर चुकी है। उन्होंने कहा कि शहरों में बिजली आने जाने का कोई निर्धारित समय नहीं है। बिजली विभाग में अराजकता व्याप्त है। गांवों में खेती किसानी के लिए बिजली का संकट बहुत भारी पड़ रहा है। खुद प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र में 24 घंटे की जगह हफ्ते में 24 घंटे बिजली आ रही है।

उन्होंने कहा कि बदहाली के दौर में रोजाना ओवर लोड होते ही ट्रांसफार्मर फुंक रहे हैं। बिना शेड्यूल पावर कट होता है। राजधानी लखनऊ तक में बिजली की अक्सर ट्रिपिंग के साथ कई जगहों पर ट्रांसफार्मर फुंकने से दो तीन दिन तक बिजली-पानी का संकट रहता है। बिजली की किल्लत कम होने से रही। अखिलेश ने कहा कि चूंकि जनता के दु:ख दर्द से भाजपा का कोई नाता-रिश्ता नहीं है इसलिए मुख्यमंत्री जी को कभी जरूरत ही महसूस नहीं हुई कि वे बढ़ती मांग के सापेक्ष बिजली उत्पादन पर ध्यान दे। भाजपा की 6 साल की सरकार में एक भी यूनिट बिजली का उत्पादन नहीं हुआ।

Share:

दिग्विजय सिंह ने गंगा जमुना स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई पर जताई नाराजगी

Wed Jun 14 , 2023
भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) जिले के गंगा जमना स्कूल को लेकर रोज नए-नए अपडेट सामने आ रहे हैं. वहीं अब गंगा जमना स्कूल पर बुलडोजर की कार्रवाई (bulldozer action) पर कांग्रेस ने एतराज जताया है. कमलनाथ के बाद अब दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) ने भी नाराजगी जताई है. गंगा जमुना स्कूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved