img-fluid

शिवराज कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला, अब स्कूल टॉप करने वाले छात्र-छात्राओं को मिलेगी स्कूटी

June 14, 2023


भोपाल । मध्यप्रदेश की शिवराज सिंह चौहान सरकार (Shivraj Singh Chouhan Government of Madhya Pradesh) ने बुधवार को हायर सेकेंडरी स्कूलों में (In Higher Secondary Schools) अव्वल रहने वाली छात्राओं के साथ (Along with Topper Girl Students) छात्रों को भी (To Students also) अब स्कूटी देने का फैसला किया (Has Now Decided to Give Scooty) । इस योजना से राज्य के लगभग नौ हजार छात्र-छात्राएं लाभान्वित होंगे।


राज्य सरकार के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में हुई बैठक के फैसलों की जानकारी देते हुए कहा कि राज्य के हायर सेकेंडरी स्कूलों में प्रथम स्थान हासिल करने वाली छात्राओं के साथ छात्रों को भी अब स्कूटी दिए जाने का कैबिनेट ने प्रस्ताव पारित किया है, इससे राज्य के नौ हजार विद्यार्थियों को स्कूटी मिलेगी। उन्होंने आगे बताया कि जिन स्थानों पर स्कूटी उपलब्ध नहीं होगी, वहां के छात्रों को सामान्य स्कूटी खरीदने की स्वतंत्रता रहेगी। इस योजना के तहत पहले वर्ष 135 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है, वहीं तीन साल के लिए 424 करोड़ रूपए की व्यवस्था की गई है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मौजूदगी में छात्रों ने अपने लिए भी कुछ फैसले लिए जाने की मांग की थी, इस बात का मुख्यमंत्री ने कैबिनेट शुरू होने से पहले अपने सदस्यों के बीच बातचीत में जिक्र भी किया और कहा कि अब बालिकाओं के साथ बालकों को भी स्कूटी दिए जाने का प्रावधान किया जा रहा है। गृहमंत्री ने कैबिनेट के अन्य फैसलों की जानकारी देते हुए बताया कि राज्य में कर्मचारियों की सुविधा के लिए 15 जून से 30 जून तक तबादले होंगे, यह तबादले जिले के भीतर ही होंगे।

Share:

पहली बार एक साथ 5 वंदे भारत ट्रेनों का होगा उद्घाटन, यहां जानें रूट और संचालन की डेट

Wed Jun 14 , 2023
नई दिल्ली: रेलवे (Indian Railways) ने पहली बार देश में एक साथ पांच वंदे भारत ट्रेनों (Vande Bharat Trains) का उद्घाटन करने का फैसला किया है. इन पांचों वंदे भारत ट्रेन के रूट तय हो गए हैं और उद्घाटन की तिथि भी फाइनल हो गई है. रेलवे मंत्रालय के अनुसार 26 मई को पांचों वंदे […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved