img-fluid

निर्माणाधीन मंदिर के शिवलिंग पर फन फैलाकर बैठा काला नाग, दूध भी पीया, लोग करने लगे पूजन पाठ

June 14, 2023

उज्जैन। जिले के एक गांव में निर्माणाधीन बड़े शिव मंदिर के शिवलिंग पर एक बड़ा काला नाग काफी देर रहा और लोगों ने पूजा की। मंदिर पर काम कर रहे मजदूरों ने जब यह सूचना ग्रामीणों को दी तो मंदिर पर ग्रामीणों की भीड़ लग गई। शिवलिंग पर जिस तरह नाग को दिखाया जाता है, उसी रूप में जब ग्रामीणों ने इस नाग को देखा तो चमत्कार माना और नाग को दूध भी पिलाया। ग्रामीणों ने भजन कीर्तन कर पूजन पाठ भी किया। करीब 15 मिनट तक फन फैलाकर बैठा यह नाग किसी को नुकसान किए बगैर लापता हो गया। ग्रामीण इसे भगवान शिव का ही चमत्कार मान रहे हैं। जिले के महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेड़ा में निर्माणाधीन मुक्तेश्वर धाम मंदिर पर निर्माणाधीन भगवान मुक्तेश्वर महादेव के शिवलिंग पर अचानक सांप ने बैठकर दर्शन दिए है।


सांप भी छोटा-मोटा नहीं करीब 6 फीट का काला नाग था जो फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठ गया। इस चमत्कार खबर जैसे ही गांव में फैली तो शिवलिंग पर बैठे नाग के साक्षात दर्शन करने के लिए बडी संख्या ग्रामीणों और श्रद्धालुओं की भीड़ लग गई । ग्रामीणों ने सांप को दूध भी पिलाया है। करीब 15 मिनट बाद शिवलिंग के पास फन फैलाकर बैठाया सांप वहां से चला गया। महिदपुर तहसील के गांव भीमाखेडा में ग्रामीणों द्वारा पिछले 3 माह से मुक्तेश्वर धाम का निर्माण करवाया जा रहा है। यहां पर विभिन्न भगवानों की प्रतिमा स्थापित की गई है। ऐसे कल सुबह ग्रामीणों ने और मजदूरों ने मुक्तेश्वर महादेव की शिवलिंग पर एक सांप को बैठा हुआ देखा। सांप काफी समय से फन फैलाकर शिवलिंग पर बैठा रहा। जिसके बाद गांव में खबर फैलने लगी। बडी संख्या में श्रद्धालु इस चमत्कार के दर्शन करने लिए पहुंचे।

Share:

मंदिर समिति को मिला यात्री निवास आखिर खाली क्यों पड़ा रहता है

Wed Jun 14 , 2023
जेके सीमेंट द्वारा भव्य यात्री गृह बनाकर किया गया था समर्पित-श्रद्धालुओं को नहीं है जानकारी उज्जैन। शहर में हर दिन श्रद्धालुओं की इतनी भीड़ होती है कि उज्जैन की होटलों में यात्रियों को ठहरने के लिए रूम उपलब्ध नहीं हो पाते हैं और होटल वाले भी मनमानना किराया वसूलते हैं लेकिन बहुत कम लोगों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved