• img-fluid

    एसडीएम बोले हर कर्मचारी अपना फोन चालू रखे

  • June 14, 2023

    • पर्याप्त राशन पहुँचे, अस्थाई शिविरों पर दो चाबी वाले ताले लगाए

    नागदा। बारिश में आपातकाल स्थिति से निपटने के लिए मंगलवार को आपदा प्रबंधन की बैठक आयोजित की गई इसमें एसडीएम आशुतोष गोस्वामी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को उचित दिशा-निर्देश देते हुए हर समय अपने मोबाइल चालू रखने की हिदायत दी। बैठक में नागदा, उन्हेल, रखाचरौद में बारिश के दौरान उत्पन्न होने वाली समस्या के बारे में विचार-विमर्श किया गया। एसडीएम ने आपदा प्रबंधन के दौरान खाद्य सामग्री मुहैया कराने पर जोर दिया। उन्होंने खाद्य निरीक्षक समद खान को ऐसे स्थान चिन्हित करके खाद्य सामग्री पहुँचाने के निर्देश दिए। बैठक में नपा अधिकारियों ने बताया कि नगर में नालों की सफाई का काम जारी है। 56 ब्लॉक के नाले की सफाई कर ली है। अन्य बड़े नालों की सफाई जारी है। लो-लाइन एरिया में पानी घुसने की स्थिति में दस स्थानों को अस्थाई शिविर के लिए चिन्हित किया गया है। चिन्हित स्थानों पर दो चाबी वाले ताले लगाए जाएँगे। एक चाबी कंट्रोल रुम तो दूसरी संबंधित कर्मचारी के पास होगी।


    स्थानीय उद्योगों को सौंपी जिम्मेदारी
    अस्थायी शिविरों में रहने वालों के लिए व्यक्तियों के लिए ग्रेसिम, केमिकल, लैंक्सेस, आरसीएल उद्योग सहित स्वयंसेवी खाद्य सामग्री की व्यवस्था करेगी। इसके लिए अलावा स्थानीय उद्योग बाइक के ट्युब, प्लास्टिक की रस्सी एवं गुणवत्तावाली ट्रार्च की व्यवस्था करें। बारिश में सांप पकडऩे वालों के नंबर सार्वजनिक करें। आरपीएफ को खजूर वाले बाबा की पुलिया और पिपलोदा सागौती के पास पुलिस बल तैनात करने के निर्देश दिए। स्वास्थ्य विभाग को एंटी डायरियल, ओआरएस घोल, डेटोल आदि व्यवस्था करने को कहा।

    Share:

    75 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 23 लाख, 15 लाख से दिए पानी के टैंकर

    Wed Jun 14 , 2023
    नागदा। विधायक दिलीपसिंह गुर्जर ने अपनी विधायक निधि से 75 निर्माण कार्यों के लिए 1 करोड़ 23 लाख 18 हजार रुपए की राशि स्वीकृत की हैं जिसमें से कई काम स्वीकृत भी हो चुके हैं। विधायक ने बताया कि सीसी रोड निर्माण कार्य के लिए प्रत्येक गाँव में 2 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved