• img-fluid

    वितरकों के बिना डायरेक्ट प्लान में देनी होगी निवेश की सुविधा, सेबी सितंबर 2023 से लागू करेगा नया ढांचा

  • June 14, 2023

    नई दिल्ली। सुरक्षा के मद्देनजर सेबी ने फंड हाउसों से कहा है कि वे निवेशकों को डायरेक्ट प्लान में निवेश की सुविधा बिना वितरकों की मदद के दें। इसके लिए एग्जिक्यूशन वोनली प्लेटफॉर्म भी है। इस पर डायरेक्ट प्लान का लेनदेन हो सकता है। नया ढांचा एक सितंबर से लागू होगा।

    सेबी ने मंगलवार को कहा, पिछले कुछ वर्षों से म्यूचुअल फंड की डायरेक्ट प्लान स्कीम में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ी है। यह स्कीम रेगुलर प्लान की तुलना में सस्ती है क्योंकि वितरकों को कमीशन नहीं मिलता है। इस वजह से ढेर सारे प्लेटफॉर्म मशरूम की तरह इस सुविधा को देने के लिए बाजार में आ गए हैं। सेबी ने पाया कि निवेश सलाहकारों के साथ तमाम संस्थान और स्टॉक ब्रोकर्स फंड खरीदने और बेचने की सुविधा दे रहे हैं। इस तरह के प्लेटफॉर्म पर वे निवेशक भी आते हैं जो उनके ग्राहक नहीं हैं। अभी इस तरह के प्लेटफॉर्म के लिए कोई नियामकीय ढांचा नहीं है।


    सुभाष चंद्रा ने सेबी के आदेश को दी चुनौती

    एस्सेल समूह के चेयरमैन सुभाष चंद्रा व जी इंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज लि. (ZEEL) के प्रबंध निदेशक-सीईओ पुनीत गोयनका ने सेबी के अंतरिम आदेश को प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) में चुनौती दी है। सेबी ने अपने आदेश में दोनों को किसी भी सूचीबद्ध कंपनी में निदेशक या अन्य प्रमुख प्रबंधकीय पद लेने से रोक लगा दिया है। सूत्रों बताया कि सैट बृहस्पतिवार को सुनवाई कर सकता है।

    Share:

    2023 में 6500 अमीर देश छोड़कर जा सकते हैं विदेश, जानिए कौन है जिम्मेदार

    Wed Jun 14 , 2023
    नई दिल्‍ली (New Delhi)। भारत तेजी से भागती अर्थव्यवस्था (India fast running economy) वाला देश है! मोदी सरकार (Modi government) का दावा है कि देश की आर्थिक रफ्तार बढ़ाने के लिए वो कर संभव प्रयास कर रही है। भारत में बिजनेस (business in india) करना आसान बनाया गया है और कारोबारियों को तमाम तरह की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved