भोपाल: आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की नजर साल के अंत में होने वाले पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव (assembly elections) पर टिकी हुई है. खासकर पार्टी मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पूरी तैयारियों में जुट गई है. इसी बीच आम आदमी पार्टी को बहुत बड़ी सफलता मिली है. बता दें कि मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह (Former Minister Akhand Pratap Singh) आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए हैं.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पूर्व मंत्री अखंड प्रताप सिंह को सदस्यता दिलाई. इस दौरान आप के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री डॉ संदीप पाठक भी मौजूद रहे. बता दें कि पूर्व में शिवराज सरकार में मंत्री रह चुके है अखंड प्रताप सिंह. अपडेट जारी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved