नई दिल्ली: जल्द ही आपको अनचाही और स्पैम कॉल्स से छुटकारा मिलने वाला है. ट्राई ने टेलीकॉम कंपनियों को आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से लैस स्पैम फिल्टर लगाने के निर्देश दिए हैं. टेलिकॉम कंपनियों को अगले 30 दिन के अंदर AI फिल्टर लगाने होंगे. इसके साथ हीकंपनियों को अनचाही कॉल का डाटा भी कॉमन प्लेटफॉर्म पर शेयर करना पड़ेगा.
TRAI ने अनाउंसमेंट की थी कि 1 मई 2023 से टेलिकॉम कंपनियों को AI फिल्टर का इस्तेमाल करना होगा. ये फैसला पढ़ते स्पैम कॉल्स और स्कैम्स को रोकने के लिए किया गया था. इस बीच जियो और एयरटेल ने फोन कॉल्स में AI फिल्टर लगाने के लिए हामी भरी थी. हालांकि नियम लागू करने के बाद भी स्पैम कॉल्स पूरी तरह से नहीं रुकी हैं. नियमों को ठीक से लागू करवाने के लिए ट्राई ने टेलिकॉम कंपनियों को AI फिल्टर लगाने के लिए 30 दिनों का समय दिया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved