• img-fluid

    दिन में बढ़ी गर्मी तो बढ़ा हीट स्ट्राक का खतरा

  • June 13, 2023

    भोपाल। दिन में तापमान 30-40 डिग्री पार कर चुका है। हीट स्ट्राक का खतरा बढ़ गया है। इसलिए विशेष सावधानी रखने की आवश्यकता है। हीट स्ट्रोक असल में शरीर में पानी की कमी से होता है। धूप के कारण वातावरण में गर्मी और इस गर्म वातावरण में अधिक समय तक रहने पर शरीर से पसीना निकलता है। पसीने के साथ में शरीर से सोडियम-पोटेशियम भी बाहर निकल जाता जिसकी कमी हो जाती है। इससे घवराहट, जलन, थकान, उल्टी, दर्द और शरीर में एंठन व बुखार की शिकायत होती है। इन्हीं सब परेशानियों को लेकर प्रतिदिन डाक्टरों की ओपीडी में मरीज आ रहे हैं। दिन में तेज धूप में घर से बाहर निकला खतरे से खाली नहीं है। आप बीमार हो सकते हैं इसलिए शरीर में पानी की कमी न आने दें। क्योंकि दिन में तेज धूप व गर्मी से शरीर पसीना पसीना हो रहा है। शरीर में पानी की कमी से लोगों को हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ रहा है।लोगों को उल्टी,दस्त, पेट दर्द की शिकायत तेजी से बढ़ी है। लोग बीमार होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसलिए बच्चों से लेकर बड़े तक दिन में घर से बाहर न निकलें।क्योंकि सुरक्षा ही गर्मी में हीट स्ट्रोक से बचाव है।


    हीट स्ट्रोक से इस तरह बचें

    • तेज धूप में घर से बाहर न निकलें।
    • घर से बाहर निकलें तो साथ में पानी की बोतल रखें,प्यास लगने पर पानी पिएं।
    • सिर,कान व गर्दन ढककर ही धूप में निकलें।
    • घर के बाहर आने पर आंखों पर धूप का चश्मा जरुर लगाएं।
    • गर्मी में हल्के व सफेद रंग के कपड़े पहनें, ब्लैक कपड़े व अधिक रंगीन कपड़े पहनने से बचें।
    • मौसमी फलों का सेवन करें,जूस पिएं।
    • बाहर के खाने से परहेज करें।
    • गंदगी में तैयार हुए भोजन व गंदा पानी न पिएं।

    Share:

    नए सत्र में सीएम राइज स्कूलों की बस सुविधा बे-बस, छात्र परेशान

    Tue Jun 13 , 2023
    निजी विद्यालयों की तर्ज पर शुरू किए गए सीएम राइज स्कूलों में छात्रों को सुविधा नहीं मिल पा रही सुविधाएं भोपाल। शैक्षणिक सत्र शुरू होने को है, लेकिन निजी विद्यालयों की तर्ज पर शुरू किए गए सीएम राइज स्कूलों में छात्रों को सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं। स्कूलों में विद्यार्थियों को लाने-ले जाने के […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved