• img-fluid

    बहनों के चेहरे पर मुस्कान लाना मेरी जिंदगी का मकसदः मुख्यमंत्री शिवराज

  • June 13, 2023

    – लाड़ली बहना योजना की राशि 1000 से क्रमश: बढ़ाकर 3000 की जाएगी

    भोपाल (Bhopal)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि बहनों की जिंदगी बदलकर उनके चेहरे पर मुस्कान (Sisters change life and smile on their face) लाना मेरी जिंदगी का मकसद है। मेरी कोई भी बहन मजबूर न रहे, मजबूत बने, इसीलिए मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना (Chief Minister Ladli Behna Yojana) शुरू की गई है। योजना से बहनों के पास पैसों की कमी की बेबसी को दूर किया गया है। बहनों को दिए जा रहे 1000 रुपये को धीरे-धीरे बढ़ाकर 3000 रुपये किया जाएगा।


    मुख्यमंत्री चौहान सोमवार को कटनी जिले के ग्राम बंजारी स्थित रामराजा पहाड़ी पर श्रीहरिहर तीर्थ में सामुदायिक भवन और कौशल विकास प्रशिक्षण केन्द्र भवन के भूमि-पूजन के बाद जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि यह सच है कि रोटी, कपड़ा, मकान, पढ़ाई, दवाई और रोजगार का इंतजाम जरूरी है लेकिन मनुष्य इससे सुखी नहीं रहता, कभी न कभी इच्छा होती है कि दुनिया से जाने के पहले चारों धाम के दर्शन हो जाए। सभी देवताओं की पूजा कर लें तो लगता है कि जीवन सफल हो गया। इसी विचार से सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ-दर्शन योजना शुरू की है।

    मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता की सेवा मेरे लिए भगवान की पूजा है। विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने सारे तीर्थ यहीं पर उतारने का पुण्य-कार्य शुरू किया है, इस पुण्य संकल्प के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं। इस परिकल्पना को मूर्त रूप देने और धरातल में उतारने के लिए जिस सहयोग की जरूरत होगी वह दिया जाएगा। सरकार द्वारा संस्कृत महाविद्यालय आदि के लिये जो भी जरूरी होगा, किया जाएगा। अच्छे काम में जनता का हमेशा सहयोग मिलता है। उन्होंने विकास और जन-कल्याण में योगदान देने का संकल्प भी लोगों को दिलाया।

    प्रधानमंत्री के नेतृत्व में जिंदगी हुई बेहतर
    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में संपूर्ण देश के साथ ही मध्यप्रदेश निरंतर प्रगति की ओर अग्रसर है। एक वैभवशाली, समृद्धशाली और शक्तिशाली भारत का निर्माण हो रहा है। लोगों की जिंदगी बेहतर हुई है।

    संतों का सम्मान
    उन्होंने कहा कि संतों द्वारा कथा के माध्यम से अमृत वर्षा की जाती है। उन्होंने जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर एवं हिन्दू धर्म आचार्य सभा के अध्यक्ष स्वामी अवधेशानंद गिरि और तुलसी पीठाधीश्वर जगद्गुरु रामानन्दाचार्य स्वामी रामभद्राचार्य महाराज का सम्मान किया।

    मुख्यमंत्री हुए भक्ति-भाव में विभोर
    मुख्यमंत्री ने धर्म और अध्यात्म के माहौल में भक्ति-भाव से रामधुन का गायन किया। जन-समुदाय ने जुगलबंदी कर “राम भजन सुखदायी, ये जीवन है माटी का ढेला” गायन कर माहौल भक्तिमय बना दिया। मुख्यमंत्री ने “हरे राम हरे राम हरे कृष्ण, हरे कृष्णा हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे” भजन का भी लयबद्ध गायन किया।

    सांसद विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि संतों की उपस्थिति में तीर्थ क्षेत्र की स्थापना का अवसर मिल रहा है। इसी क्षेत्र में चारों धाम की यात्रा की जा सकेगी। इस क्षेत्र में जो भी कार्य करने की इच्छा होती है वह ईश्वर की कृपा से पूर्ण होती है।

    विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक ने श्रीहरिहर तीर्थ को बनाने में सभी के आशीर्वाद और यथा-संभव सहयोग का आग्रह किया। सभा को जूनापीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी अवधेशानंद गिरी महाराज ने भी संबोधित किया।

    इस अवसर पर केन्द्रीय मंत्री अश्विनी चौबे, प्रदेश के वित्त और कटनी जिला प्रभारी मंत्री जगदीश देवड़ा, उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री दयाशंकर मिश्रा और बीएचयू यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति गिरीश त्रिपाठी मौजूद रहे।

    Share:

    मप्रः सतपुड़ा भवन में लगी भीषण आग, छह घंटे बाद भी नहीं पाया जा सका काबू

    Tue Jun 13 , 2023
    -मुख्यमंत्री ने एयरफोर्स से मदद मांगी, जांच के लिए उच्च स्तरीय समिति गठित भोपाल (Bhopal)। राजधानी भोपाल (Capital Bhopal) में मंत्रालय के पास सचिवालय (सतपुड़ा भवन) (Secretariat (Satpura Bhawan)) में सोमवार शाम करीब चार बजे अचानक आग लग गई। तीसरी मंजिल पर लगी आग (fire on third floor) ने देखते ही देखने विकराल रूप ले […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved