हैदराबाद । एआईएमआईएम अध्यक्ष (AIMIM President) असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने उत्तराखंड में (In Uttarakhand) 15 जून को होने वाली (To be held on June 15) दक्षिणपंथी समूहों की महापंचायत पर (On the Mahapanchayat of Right-Wing Groups) रोक लगाने की मांग की (Demanded A Ban) । हैदराबाद सांसद ने सोमवार को ट्वीट कर कहा कि 15 जून को होने वाली महापंचायत पर तत्काल रोक लगायी जानी चाहिए।
उन्होंने कहा, वहां रहने वाले लोगों को सुरक्षा मुहैया कराई जानी चाहिए। जो लोग वहां से पलायन कर गए हैं, उन्हें वापस लाने की व्यवस्था की जानी चाहिए। ओवैसी ने भाजपा सरकार को याद दिलाया कि दोषियों को जेल भेजना और शांति बहाल करना उनका काम है। दक्षिणपंथी समूह उत्तरकाशी के पुरोला में 15 जून को जारी सांप्रदायिक तनाव के बीच महापंचायत आयोजित करने की योजना बना रहे हैं।
उत्तरकाशी के पुरोला बाजार में मुस्लिम व्यापारियों को 15 जून तक दुकानें बंद करने और राज्य छोड़ने की धमकी देने वाले पोस्टर भी लगे हैं। तनाव और धमकियों के कारण मुसलमानों ने अपनी दुकानें बंद कर दी हैं और कुछ परिवार जिले से पलायन कर गए हैं।
समस्या 26 मई को शुरू हुई जब दो लड़के — एक मुस्लिम और एक हिंदू ने कथित तौर पर 14 साल की एक लड़की का अपहरण करने की कोशिश की। कुछ लोगों ने आरोप लगाया कि यह ‘लव जिहाद’ का मामला है। हालांकि अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया, कुछ दक्षिणपंथी समूहों ने विरोध प्रदर्शन किया और कई मुसलमानों की दुकानों और घरों पर हमला किया।
29 मई को पुरोला में एक विरोध मार्च तब हिंसक हो गया जब कुछ लोगों ने मुसलमानों की दुकानों और प्रतिष्ठानों पर हमला किया। यमुना घाटी हिंदू जागृति संगठन के बैनर तले 3 जून को इसी तरह का विरोध प्रदर्शन किया गया था। विरोध प्रदर्शन में सैकड़ों लोगों ने हिस्सा लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved