• img-fluid

    ‘द केरल स्टोरी’ देख धीरेंद्र शास्त्री लिखने जा रहे किताब; जाएंगे एकांतवास पर

  • June 12, 2023

    नई दिल्‍ली (New Delhi)। मध्‍यप्रदेश के छतरपुर जिले (Chhatarpur district of Madhya Pradesh) के मशहूर कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री (Narrator Dhirendra Shastri) एक बार फिर सुर्खियों में हैं। हिंदू राष्ट्र (Hindu Rashtra) की मांग करने वाले बाबा बागेश्वर अब एक किताब लिखने जा रहे हैं। कथित चमत्कारों के लिए मकबूलियत पाने वाले शास्त्री ने मंच से इसकी घोषणा कर दी है। धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने का फैसला ‘द केरल स्टोरी’ फिल्म देखने के बाद लिया है। बाबा बागेश्वर अब कुछ दिनों के लिए एकांतवास पर जाने वाले हैं। साथ ही धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने के बाद का प्लान भी बताया।

    मंदसौर में कथा सुनाते हुए बाबा बागेश्वर ने कहा ‘बता दें आप लोगों को… जो ‘द केरल स्टोरी’ में पूछा गया था कि सनातन धर्म क्या है… बच्चों को पता ही नहीं है सनातन धर्म के बारे में। हम एक छोटी सी पुस्तक लिख रहे हैं कि सनातन धर्म क्या है। और भारत के सभी स्कूलों में उस पुस्तक को पहुंचवाया जाएगा।’




    एकांतवास पर जाएंगे बाबा बागेश्वर

    धीरेंद्र शास्त्री ने किताब लिखने की घोषणा करते हुए कहा, ‘किताब लिखने के लिए हम समाज के लोगों से पांच दिन की छुट्टी भी लेंगे। और अकेले में एकांत में जाकर उस किताब को लिखेंगे। कैसा उपाय है यह? ठीक है न?’ बता दें कि बाबा बागेश्वर ने किताब लिखने की बात मध्य प्रदेश के मंदसौर में हनुमान कथा सुनाते हुए कही।

    धीरेंद्र शास्त्री ने मंच से कहा कि वह सनातन धर्म पर किताब लिखेंगे। इसके बाद उन्होंने उस किताब को देश के सभी स्कूलों में पहुंचवाने की बात भी कही। शास्त्री ने कहा कि किताब के माध्यम से वह बच्चों को सनातन धर्म के बारे में बताना चाहते हैं। बता दें कि बीते दिनों बाबा बागेश्वर गुजरात गए थे। वहां उनसे एक पत्रकार ने पूछा कि आप शादी कब करेंगे? धीरेंद्र शास्त्री ने कहा, ‘घिसा-पिटा सवाल है। जब होगी तब होगी, हमें कोई जल्दबाजी नहीं है।’

    Share:

    शहर गंदा हो रहा है, महापौर को सडक़ पर उतरना पड़ा

    Mon Jun 12 , 2023
    सियागंज क्षेत्र में खुद पहुंचे …गंदगी देखकर अधिकारियों को लगाई  लताड़ इंदौर। छह बार स्वच्छता का खिताब जीतने वाले इंदौर शहर के लिए इस बार जहां मुकाबला चुनौतीपूर्ण है, वहीं शहर की हालत यह है कि जगह-जगह गंदगी के ढेर नजर आने लगे हैं। मुख्यमंत्री की चेतावनी के बावूजद अभी तक तो नगर निगम नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved