श्रीनगर (Srinagar.)। पाकिस्तान (Pakistan) अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। आए दिन कुछ ना कुछ करता रहता है। जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में आतंकी संगठन लगातार लोगों में डर पैदा करने और शांति भंग करने के लिए नए-नए तरीके ढूंढ रहे हैं, यही वजह है कि पाकिस्तानी संगठन इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस यानी आईएसआई (isi) अब महिलाओं, लड़कियों और किशोरों को अपना निशाना बनाने की कोशिश कर रहे हैं. इतना ही नहीं पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (isi)आतंकवादी समूहों के हथियार, ड्रग्स और संदेश ले जाने के लिए महिलाओं और किशोरों का इस्तेमाल कर रही है!
लेफ्टिनेंट जनरल अमरदीप सिंह औजला के मुताबिक, सेना ने कुछ ऐसे मामलों का पता लगाया है, जिसमें यह बात सामने आई है कि मैसेज, ड्रग्स और कभी-कभी हथियार ले जाने के लिए महिलाओं, लड़कियों और किशोरों को भर्ती किया जा रहा है। साथ ही अमरदीप सिंह औजला ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई की ये नई चाल है, हम दूसरी एजेंसियों के साथ मिलकर इससे निपटने पर काम कर रहे हैं।
लेफ्टिनेंट जनरल औजला ने आगे कहा कि हमें किसी भी कीमत पर अपनी चौकसी में कमी नहीं आने देनी है। राष्ट्रीय सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे बनाए रखने में कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने कहा कि आतंकियों के संदेशवाहक के रूप में काम कर चुके कई लोगों को पकड़ा गया है. अब महिलाओं, लड़कियों और किशोरों को मुख्य रूप से संदेश ले जाने के विकल्प के रूप में शामिल किया गया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved