• img-fluid

    WTC Final: विराट कोहली की वायरल तस्वीर देख टूटा फैंस का दिल, कही ये बात

  • June 12, 2023

    नई दिल्ली (New Delhi)। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) यानी डब्ल्यूटीसी के फाइनल (WTC Final) मुकाबले में भारत (India) की एक और हार के बाद सोशल मीडिया पर पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) की एक तस्वीर वायरल हो रही है। इस तस्वीर में हताश कोहली टेस्ट गदा के बगल से गुजरते हुए नजर आ रहे हैं। कोहली के चहरे पर एक और खिताबी जंग हारने का दुख साफ नजर आ रहा है। इस वायरल तस्वीर (Viral photo) को देख कई फैंस का दिल पसीज गया है और वह कह रहे हैं कि कोहली ने टेस्ट क्रिकेट को सबकुछ दिया है और वह यह गदा जीतना डिजर्व करता था। बता दें, भारत लगातार दूसरी बार यह डब्ल्यूटीसी का फाइनल हारा है। ऑस्ट्रेलिया से 209 रनों से पटखनी झेलने से पहले उन्हें न्यूजीलैंड ने 8 विकेट से धूल चटाई थी।

    विराट कोहली वो खिलाड़ी है जिसने पिछले दशक में टेस्ट क्रिकेट का स्तर पूरी दुनिया में उठाने में सबसे ज्यादा योगदान दिया। उन्होंने क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट को अन्य दो के मुकाबले तरजीह दी। यही वजह है फैंस चाहते हैं कि कोहली एक बार इस टेस्ट गदा को उठाए।


    ऐसा नहीं है कि कोहली ने पहले इस गदा को कभी नहीं उठाया है। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप से पहले हर साल नंबर-1 टेस्ट टीम को इस गदा से नवाजा जाता था और किंग कोहली ने इसे सबसे 5 ज्यादा बार जीता है। मगर टेस्ट के इस वर्ल्ड कप में वह इस गदे को उठाने में नाकामयाब रहे हैं।

    बात मुकाबले की करें तो, इस मैच के आखिरी दिन विराट कोहली से भारतीय फैंस को काफी आस थी। टीम इंडिया को जीत के लिए 280 रनों की दरकार थी। मगर ऑस्ट्रेलिया की धारधार गेंदबाजी के आगे आखिरी दिन भारत ने एक ही सेशन में घुटने टेक दिए और पूरी टीम 234 रनों पर ही सिमट गई। भारत ने आखिरी दिन 71 रन बनाकर 7 विकेट खोए।

    इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बोर्ड पर 469 रन लगाए थे, इस स्कोर के सामने भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई थी। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 270 रनों पर घोषित कर भारत के सामने 444 रनों का लक्ष्य रखा था।

    Share:

    पाकिस्तान में इमरान खान के खिलाफ 140वां मामला दर्ज, 625 एकड़ जमीन घोटाले का लगा आरोप

    Mon Jun 12 , 2023
    लाहौर। पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ रविवार को एक और मामला दर्ज किया गया, जो देश के पंजाब प्रांत में धोखाधड़ी के जरिये औने-पौने दाम पर 5,000 कनाल (625 एकड़) भूमि की खरीद से संबद्ध है। पिछले साल अप्रैल में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री पद से बेदखल होने के बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ पार्टी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved