वेल्लोर (Vellore) । तमिलनाडु (Tamil Nadu) में सेना के एक जवान (soldier) की पत्नी (Wife) ने 40 से अधिक लोगों पर उत्पीड़न (Harassment) का आरोप लगाया। पुलिस ने मामला दर्ज (Case registered) कर दो लोगों को गिरफ्तार (Arrested) कर लिया है। कश्मीर में तैनात सेना के एक जवान ने वीडियो जारी करके पुलिस से उसकी पत्नी पर हमला करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। सैनिक ने लोगों पर उसकी पत्नी पर स्थानीय विवाद के बाद हमला करने का भी आरोप लगाया है। यह वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो की हम पुष्टि नहीं करते है।
हालांकि भाजपा ने इसे मुद्दा बना लिया है। सेना ने रविवार को कहा कि इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है। सेना के उत्तरी कमान ने एक ट्वीट करके कहा कि सेना के एक सैनिक ने अपनी यूनिफॉर्म में अपने परिवार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है। सेना ने पुलिस अधिकारियों से भी संपर्क किया है, जिन्होंने जांच के बाद मदद का भरोसा दिया है।
महिला ने अपने आरोप में कहा है कि 40 से अधिक लोगों ने मुझ पर हमला किया, गाली दी और मुझे अनुचित तरीके से छुआ भी। वे हमारे परिवार को चैन से नहीं रहने दे रहे हैं। वे मुझे धमकी दे रहे हैं। थिरुवन्नामलाई के पुलिस अधीक्षक कार्तिकेयन ने कहा जवान की शिकायत के आधार पर संबंधित धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। दो आरोपियों रामू और हरिप्रसाद को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
मामले पर तमिलनाडु भाजपा के अध्यक्ष के अन्नामलई ने कहा कि तमिलनाडु की धरती पर ऐसा हुआ, उसे लेकर शर्मिंदा हैं। उन्होंने रविवार को ट्वीट किया, सेना के जवान से टेलीफोन पर बातचीत की। उसकी पत्नी की कहानी सुनकर काफी दुख हुआ। तमिलनाडु की धरती पर ऐसा हुआ, यह शर्मनाक है। हमारी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने वेल्लोर के अस्पताल में भर्ती महिला से संपर्क किया है। हम उसके परिवार को न्याय दिलाने तक उसके साथ खड़े रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved