img-fluid

विदेश मंत्रालय को मिली बड़ी सफलता, नाइजीरिया में बंधक 16 भारतीय नाविक हुए रिहा

June 11, 2023

अहमदाबाद: भारतीय विदेश मंत्रालय (Foreign Ministry) की लगातार कोशिशों के चलते अगस्त 2022 से शुरू में इक्वेटोरियल गिनी (Guinea) और फिर नाइजीरिया (Nigeria) की हिरासत में रहे भारतीय नाविकों को रिहा करवा लिया गया है. तेल टैंकर एमटी हीरोइक इदुन और उसके चालक दल के 26 सदस्य, जिनमें से 16 भारतीय नागरिक हैं; इन पर तेल चोरी और समुद्री डकैती का झूठा आरोप लगाया गया था. प्रारंभ से ही, भारत सरकार ने इक्वेटोरियल गिनी और नाइजीरिया में अपने मिशन के माध्यम से और द्विपक्षीय बैठकों में विभिन्न स्तरों पर संबंधित विदेशी अधिकारियों के साथ इस मामले को उठाया.

भारत सरकार ने उन मुद्दे के शीघ्र समाधान और भारतीय चालक दल के सदस्यों के प्रत्यावर्तन के लिए दबाव डाला गया. नाइजीरियाई सरकार के साथ हस्तक्षेप के बाद चालक दल को जमीन पर एक केंद्र में ले जाने के बजाये नियमित भोजन के प्रावधान के साथ जहाज पर रहने की अनुमति दी गई. उन्हें अपने परिवारों के साथ समय-समय पर संपर्क करने की भी अनुमति थी. इस दौरान भारतीय मिशन के अधिकारी चालक दल के साथ नियमित संपर्क में रहे और कई मौकों पर कांसुलर एक्सेस भी लिया.


तेल चोरी नहीं हुई थी, बातचीत के बाद सारे आरोप हटाए गए
चालक दल के लिए कानूनी प्रतिनिधित्व की व्यवस्था के लिए भारतीय मिशन ने शिपिंग कंपनी के साथ काम किया. यह नाइजीरियाई अधिकारियों को उजागर किया गया था कि कोई तेल चोरी नहीं हुई थी; आवश्यक अनुमति स्पष्ट रूप से प्रदान की गई थी; और वह संचालन के निर्णयों के लिए चालक दल निजी नहीं था. चालक दल के कुछ सदस्यों के मानवीय मुद्दों पर भी प्रकाश डाला गया. लंबी बातचीत के बाद, चालक दल के खिलाफ सभी आरोप हटा दिए गए और जुर्माना भरने के बाद जहाज को 27 मई को रिहा कर दिया गया. भारतीय चालक दल के सदस्य अब भारत लौट आए हैं.

Share:

अगर 1971 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे होते तो PAK और चीन से मुक्त करा लेते जमीन- बृजभूषण सिंह

Sun Jun 11 , 2023
गोंडा: कैसरगंज से बीजेपी सांसद और भारतीय कुश्ती संघ के निवर्तमान प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को कहा कि अगर 1971 में नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री रहे होते तो पाकिस्तान द्वारा 1947 में और चीन द्वारा 1962 में हड़पी गई जमीन को मुक्त करा लिया होता. गोंडा जिले के बालपुर में विशाल जनसभा को संबोधित […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved