नई दिल्ली: डिजिटल जमाने में साइबर अटैक का खतरा दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है. इस वजह से मैलवेयर यानी वायरस के जरिए होने वाले हमलों की संख्या बढ़ती जा रही है. इस चुनौती से निपटने के लिए भारत सरकार ने इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के तहत एक सुरक्षा एजेंसी की स्थापना की है, जिसे ‘साइबर स्वच्छता केंद्र’ कहा जाता है.
साइबर स्वच्छता केंद्र एक बॉटनेट क्लिनिंग और मैलवेयर एनालिसिस सेंटर है. यह आपके कंप्यूटर और मोबाइल फोन से मैलवेयर हटाने के लिए नि:शुल्क टूल यानी जरूरी उपकरण प्रदान करता है.
देश के नागरिकों को इस टूल के बारे में सूचित करने के लिए सरकार लोगों को मैसेज भेज रही है, जिसमें लिखा है, “Stay Cyber Safe! आपके डिवाइस को बॉटनेट संक्रमण और मैलवेयर से बचाने के लिए, भारत सरकार, सीईआरटी-इन के माध्यम से, csk.gov.in पर उपलब्ध ‘फ्री बॉट रिमूवल टूल’ डाउनलोड करने की सिफारिश करती है.”
यहां साइबर स्वच्छता केंद्र (CSK) की वेबसाइट पर लिस्टेड जरूरी टूल्स की सूची दी गई है, जिनका उपयोग आप अपने कंप्यूटर से मैलवेयर हटाने के लिए कर सकते हैं. e-Scan एंटीवायरस, K7 सिक्योरिटी और क्विक हील हैं. आपके Android फ़ोन से मैलवेयर हटाने के लिए सरकार द्वारा स्वीकृत टूल में M-कवच 2, जिसे MeitY के सहयोग से C-Dac हैदराबाद द्वारा विकसित किया गया है. ईस्कैन सीईआरटी-इन बॉट रिमूवल शामिल हैं.
इस वेबसाइट पर उपलब्ध अन्य अहम टूल्स में यूएसबी प्रतिरोध और ऐपसंविद शामिल हैं. यूएसबी प्रतिरोध, एक डेस्कटॉप सिक्योरिटी सॉल्युशन है, जो रिमूवेबल स्टोरेज मीडिया जैसे पेन ड्राइव, बाहरी हार्ड ड्राइव, सेल फोन और अन्य समर्थित USB मास स्टोरेज डिवाइस के इस्तेमाल को कंट्रोल करता है. वहीं, ऐपसंविद, विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए एक डेस्कटॉप आधारित एप्लिकेशन व्हाइट लिस्टिंग सॉल्युशन टूल है.
ब्राउज़र जेएसगार्ड, यह टूल एक ब्राउज़र एक्सटेंशन है जो ह्यूरिस्टिक्स के आधार पर वेब ब्राउज़र के माध्यम से किए गए HTML और जावा स्क्रिप्ट अटैक का पता लगाता है और उनसे बचाव करता है. इस तरह के हमले को लेकर यह यूजर को वेब पेज पर जाने से पहले अलर्ट करता है. साइबर स्वच्छता केंद्र (Cyber Swachhta Kendra) इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी क्विक रिस्पॉन्स टीम (CERT-In) का एक हिस्सा है. यह बीओटी/मैलवेयर विशेषताओं का विश्लेषण करने और जानकारी प्रदान करने और बीओटी/मैलवेयर को हटाने के लिए नागरिकों को सक्षम करने के लिए स्थापित किया गया है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved