• img-fluid

    चंद्रकेसरी नदी पर श्रमदान जारी

  • June 11, 2023

    उज्जैन। वर्ष 2029 के सिंहस्थ महाकुंभ के दौरान श्रद्धालु मोक्षदायिनी मां शिप्रा के प्रवाहमान जल में श्रद्धालु स्नान कर सकें, इस उद्देश्य को लेकर जनअभियान परिषद द्वारा चंदेसरा ग्राम में स्थित चंद्रकेसरी नदी पर निरंतर श्रमदान कर उसे जीवित करने का प्रयास किया जा रहा है।



    शनिवार को इस कार्य में हार्टफुलनेस संस्था के सदस्य, चयनित नवांकुर संस्था, ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति सेक्टर क्रमांक 3 एवं नगर विकास समिति वार्ड क्रमांक 16 के सदस्यों ने भागीदारी निभाकर श्रमदान किया। इस दौरान परिषद के संभाग समन्वयक शिवप्रसाद मालवीय ने कहा कि इस तरह के प्रयास प्रत्येक ग्रामीणजन करें, जिससे जल संवर्धन की दिशा में बेहतर कार्य हो सके। जिला समन्वयक सचिन शिंपी ने कहा कि ग्राम पंचायत के सरपंच एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति चंदेसरा द्वारा इस प्रकार के कार्य कर यह संदेश दिया जा रहा है कि हम सब अधिक से अधिक इस प्रकार के कार्य जल संवर्धन एवं पर्यावरण की दिशा में कार्य करें। विकासखंड समन्वयक अरुण व्यास ने बताया कि परिषद की टीम का पूर्ण प्रयास है कि जब तक बरसात नहीं होती है तब तक चंद्रकेसरी नदी पर निरंतर श्रमदान अभियान चलाया जाएगा। हार्टफुलनेस से संजय खंडेलवाल, प्रदीप निगम, संजय शर्मा, सुधीर पारीक, कुलदीप पाल, कु.हर्षी खंडेलवाल, श्रीमती संगीता खंडेलवाल, मनीष गुप्ता, सुनील चंदवानी, अशोक उपाध्याय, दुर्गेश परमार एवं एसपी रेठा नगर विकास समिति के महेश चौहान, चंदा कुशवाह, कविता राय नवांकुर संस्था से जितेंद्र राठौर ने इस कार्य में सहभागिता की।

    Share:

    माता-पिता के सामने ही पुत्र शिप्रा में डूब गया

    Sun Jun 11 , 2023
    आज सुबह सूरत से दर्शन करने आए थे-पिता बचाने के लिए शोर मचाते रहे और तैराकों ने प्रयास भी किया-अस्पताल लाने पर मौत हो गई उज्जैन। सूरत से 14 लोग आज सुबह उज्जैन महाकाल दर्शन करने के लिए आए थे। उनके साथ आया 14 वर्षीय लड़का नहाने के लिए शिप्रा नदी में उतरा और डूब […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved