• img-fluid

    एक आँख बंद करके दो दूसरा एक साथ 28 कैंचियाँ चलाकर बनाता है कटिंग

  • June 11, 2023

    • अग्निबाण रविवार स्पेशल-उज्जैन के 2 हेयर सैलून संचालक भाइयों का कमाल-उज्जैन में लोग देखते हैं आश्चर्य से
    • दोनों ने कई अवार्ड जीते-अब खुद का ही रिकार्ड तोडऩे की तैयारी में

    उज्जैन। उज्जैन में 2 हेयर कटिंग सैलून संचालक इन दिनों काफी चर्चा में हैं। ये दोनों भाई हैं और यह हेयर सैलून संचालक हेयर कटिंग को लेकर नए-नए कारनामे करने के शौकीन हैं। इनके इस शौक में एक भाई का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हो गया और एक भाई हेयर कटिंग की स्टेट चैंपियनशिप 2 बार अपने नाम दर्ज करा चुके हैं। दोनों भाई हेयर कटिंग के लिए अब कुछ अनोखा और नया करने की तैयारी कर रहे हैं जो अभी तक किसी ने नहीं किया हो। उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में हेयर सैलून का संचालन करने वाले यह दोनों भाई हेयर सैलून के क्षेत्र में हर समय नया रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में लगे रहते हैं। वर्तमान में बड़ा भाई आंखों पर पट्टी बांधकर छोटे बच्चे से लेकर बड़ों की कटिंग बनाने में माहिर है तो वहीं छोटा भाई एक, दो या तीन नहीं बल्कि एक साथ 28 केंचियों से एक साथ दोनों हाथों से बालों की कटिंग बना देता है। इन हेयर सैलून संचालकों का यह हुनर देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे हैं।



    उज्जैन के फ्रीगंज क्षेत्र में हेयर सैलून संचालित करने वाले रोहित देवड़ा ने आंखों पर पट्टी बांधकर कटिंग कर स्टेट चैंपियनशिप जीतकर अपना नाम दर्ज किया तो वहीं छोटे भाई आदित्य देवड़ा ने एक साथ 28 कैंची से हेयर कट कर अपना नाम इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज कराया है। इससे पहले ये रिकॉर्ड 22 कैंचियों के हेयर कट कर ईरान के युवक ने बनाया था। फ्रीगंज क्षेत्र में क्रिएशन वल्र्ड द यूनिसेक्स सैलून हेयर कट के नाम से हेयर सैलून संचालित करने वाले आदित्य ने ईरान के हेयर स्टाइलिस्ट को एक साथ 22 कैंची से एक साथ हेयर कट करते सोशल मीडिया पर देखा था। जिसके बाद आदित्य ने भी इसकी प्रेक्टिस करना शुरू कर दी। लगातार एक साथ 28 कैंची पकड़कर बाल काटने की प्रेक्टिस की पूरी तरह कंप्लीट होने के बाद आदित्य देवड़ा ने दोनों हाथों में एक साथ 28 कैंची लेकर बाल काटने का वीडियो बनाया और इण्डिया बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में नॉमिनेशन के लिए भेजा। आदित्य से सभी जरुरी औपचारिकता पूरी कराने के बाद वीडियो को देख कर आदित्य का नाम इण्डिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज कर लिया गया। हेयर कटिंग कर कुछ नया करने वाले दोनों भाई रोहित और आदित्य देवड़ा ने अग्निबाण को बताया कि हम दोनों भाई आंखों पर पट्टी बांधकर कटिंग करना और 28 केंची एक साथ लेकर कटिंग करने के रिकॉर्ड के बाद हम कुछ ऐसा करने की प्रैक्टिस कर रहे हैं जो अभी तक किसी ने नहीं किया दोनों भाई अंडर वाटर कटिंग यानी पानी के अंदर कटिंग बनाने और 72 घंटे तक लगातार कटिंग बनाने का रिकॉर्ड बनाने की तैयारी में लगे हैं। इसके साथ ही 28 कैचियों के बाद अब 40 केंचीयों के साथ कटिंग बनाने की तैयारी की जा रही है।

    Share:

    दमोह स्कूल मामला: छात्रों को स्कार्फ नहीं हिजाब पहना रहा था स्कूल

    Sun Jun 11 , 2023
    पुलिस ने देर रात स्कूल संचालक के ठिकानों पर दी दबिश, कई हिरासत में भोपाल। दमोह स्कूल मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। गंगा जमना स्कूल छात्रों को स्कार्फ नहीं बल्कि हिजाब पहना रहा था। स्कूल जाते ही छात्रों को हिजाब दिए जाते थे। स्कूल संचालकों पर देर रात पुलिस ने दबिश थी। हाजी इदरीस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved