• img-fluid

    मकान में विस्फोट के बाद आग लगी

  • June 11, 2023

    • दो मासूम बच्चे बाल-बाल बचेे, माता-पिता गए थे काम पर
    • हॉस्टल और प्लास्टिक फैक्ट्री में भी आग लगने की घटना हुई

    इन्दौर, विजय मोदी। बिचोलीमर्दाना क्षेत्र से लगे ग्राम बढिय़ाकीमा में कल शाम एक मकान में धमाकेदार विस्फोट के बाद आग लग गई। इस दौरान घर के बाहर खेल रहे दो मासूम भाई-बहन बाल-बाल बच गए। आग के कारण 1 लाख नकदी तथा आभूषण जल गए, वहीं कुछ मकानों को भी नुकसान हुआ है। इसके अलावा एक हॉस्टल तथा प्लास्टिक फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई है।

    मिली जानकारी के अनुसार कल शाम 5.30 बजे बिचोलीमर्दाना से लगे पालीखेड़ी बढिय़ाकीमा गांव में रहने वाले रामप्रसाद चंदेल के मकान में धमाके के बाद आग लग गई और देखते ही देखते आग ने पूरे मकान को चपेट में ले लिया। आग लगने के दौरान घर में रखे दो गैस के सिलेंडर तथा एक बड़ा फ्रिज धमाके के साथ फट गया। घटना के वक्त पति-पत्नी नौकरी पर गए थे व दो बच्चे तनिका तथा रेमोन घर में अकेले थे व घटना के कुछ ही देर पहले घर से बाहर निकलकर खेलने लगे थे।


    उसी दौरान दो विस्फोट हुए। घटना के कारण क्षेत्र में सनसनी फैल गई। अलमारी में बच्चों की फीस के लिए रखे नकदी तथा सोने-चांदी के आभूषण आग की भेंट चढ़ गए। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मियों ने आग बुझाई। बताया जा रहा है कि पास के कुछ मकान भी विस्फोट के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं। हालांकि आग से उन्हें बचा लिया गया। इसी प्रकार रात 3 बजे सांवेर रोड के सी सेक्टर में फैक्ट्री में आग लगने की घटना हुई, जिसमें लाखों का माल जल गया । स्कीम 54 में मेथी फैट हॉस्टल में आग लगने की घटना हुई। बिजली के बोर्ड में शार्ट सर्किट हुआ था। इससे आग लग गई। आग को फायर ब्रिगेड के पहुंचने के पहले ही बुझा लिया गया।

    Share:

    दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से PM मोदी ने फोन पर की बात, दोनों नेताओं की जल्द होगी मुलाकात

    Sun Jun 11 , 2023
    नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति से फोन पर बातचीत की है। इस बातचीत का उद्देश्य दोनों देशों के बीच सहयोग को बढ़ाना, द्विपक्षीय सहयोग सहित क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों की समीक्षा करनी थी। इस बीच दक्षिण अफ्रीका के राष्ट्रपति माटेमेला सिरिल रामाफोसा ने अफ्रीकी नेताओं की शांति पहल के बारे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved