इन्दौर। दो दर्जन से अधिक अपराधों से लदे कुख्यात भू-माफिया (Land mafia) मुख्तियार ने जेल से छूटते ही अपने गुर्गों से जमीनों पर कब्जे का खेल कराना शुरू कर दिया। ताजा मामला कुछ व्यापारियों ( businessmen) की जमीन पर कब्जे के प्रयास का है, जिसकी शिकायत पुलिस को की गई है।
शिकायतकर्ता भरत जैन, बालकृष्ण गौर, ललित जैन और रूपेश गौर ने विजय नगर थाने (Vijay Nagar police station) में अवैध कब्जे (illegal occupation) के प्रयास की शिकायत की है। शिकायतकर्ताओं का कहना है कि उनकी जमीन खजराना पटवारी हल्का नंबर 16 खसरा क्रमांक 657/1 और 2 स्थित है, जिसमें बाउड्रीवॉल और गेट लगा हुआ है। जमीन पर असलम खान नामक एक व्यक्ति बाउड्रीवॉल पर भू-स्वामी खुद को दिखाते हुए नाम लिख दिया, साथ ही खुद का ताला भी लगा दिया। अब वहां पर गड्ढे खोदकर निर्माण की कोशिश की जा रही है। इस जमीन पर कुख्यात भू-माफिया शेख मुख्तियार पिता शेर खान ने कब्जे का प्रयास किया था, जिसके बाद उस पर और उससे जुड़े लोगों पर एफआईआर भी दर्ज हो चुकी है। मुख्यितार के खिलाफ बीते सालों में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाइयां की और उसके कब्जे के स्रामाज्य को जमींदोज कर उसे जेल भेजा था। जेल से छूटने के बाद वह अपने गुर्गे असलम के माध्यम से कब्जा करवा रहा है।
बच्चे का मुंह कमोड में डाल दिया था…
शेख मुख्तियार ने 2019 में 17 साल के एक बच्चे के साथ मारपीट करते हुए उस मुंह कमोड़ में डाल दिया था। इस मामले को लेकर मुख्तियार पर कार्रवाई करने के साथ प्रशासन ने उसके अवैध सामाज्य को ध्वस्त किया था। उधर विजय नगर टीआई रवीन्द्र गुर्जर से इस मामले को लेकर बात की गई तो उनका कहना है कि जमीन के कब्जे के प्रयास की शिकायत आई है, जिस पर आरोप लगे उससे दस्तावेज मांगे है, नहीं दिखा पाया तो कार्रवाई करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved