भोपाल (Bhopal)। भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party-BJP) की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे (National Secretary Pankaja Munde) ने लव जिहाद (love jihad) को लेकर बड़ा बयान दिया है। जबलपुर में उन्होंने पत्रकारों के सवाल के जवाब में कहा, “प्यार-प्यार है, उसमें दीवार नहीं होनी चाहिए. मोदी सरकार (Modi government) के एजेंडे में कभी भी लव जिहाद जैसे विषय नहीं रहे हैं।”
‘पीएम की हर मीटिंग में केवल विकास के मुद्दे पर चर्चा होती है’
बीजेपी की राष्ट्रीय सचिव पंकजा मुंडे ने विशेष जनसंपर्क अभियान के तहत जबलपुर में मोदी सरकार की 9 साल की उपलब्धियां भी गिनाईं। जब पंकजा मुंडे से बढ़ते लव जिहाद पर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के एजेंडे में हमेशा गरीब कल्याण और विकास रहा है. यदि कोई प्यार करता है तो उसे प्यार करने देना चाहिए, कोई दीवार नहीं होनी चाहिए लेकिन इसमें किसी तरह की कारिस्तानी हो तो फिर उसे दूसरे नजरिये से देखा जाएगा. पंकजा मुंडे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की हर मीटिंग में विकास और अगले 25 साल के विजन पर ही चर्चा होती है।
‘दोबारा सत्ता में आ रही है बीजेपी’
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कभी उन्हें महाराष्ट्र का भावी सीएम बताए जाने के सवाल पर पंकजा मुंडे ने कहा कि आज तो वे मंत्री भी नहीं हैं, सिर्फ बीजेपी की सचिव हैं. उन्होंने कहा कि वे अपने पिता की तरह पार्टी की सेवा कर रही हैं. मुंडे ने महिला सशक्तिकरण के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की “मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना” की भी तारीफ की. उन्होंने कांग्रेस द्वारा बीजेपी की इस योजना के काउंटर के लिए लायी जा रही 15 सौ रुपये की नारी सम्मान योजना के असर को भी नकरा दिया. पंकजा मुंडे ने कहा कि वे 15 सौ रुपये तब दे पाएंगे, जब सरकार में आएंगे और सरकार में तो हम फिर आ रहे हैं।
मोदी राज में भारत ने पूरी की अर्थव्यवस्था में टॉप 5 की यात्रा
मोदी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए पंकजा मुंडे ने कहा कि बीते 9 वर्ष भारत के नवनिर्माण और भारत के गरीब कल्याण के रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपना हर पल देश को महाशक्ति बनाने के लिए समर्पित कर दिया है. आज पूरी दुनिया कह रही है कि 21वीं सदी भारत की सदी है. बीते 9 सालों में भारत ने ‘पॉलिसी पैरालिसिस’ से ‘डिसाइसिव पॉलिसी’ और अर्थव्यवस्था में ‘फ्रेजाइल फाइब’ से ‘टॉप 5’ की यात्रा की है. भारत ने बीते 9 साल में एक पार्टी के ‘अपना परिवार, अपनी विकास नीति’ को दरकिनार कर ‘सबका साथ, सबका विकास’ की कहानी लिखी है. उन्होंने कहा कि पहले भारत की आवाज अनसुनी कर दी जाती थी. आज जब भारत बोलता है, तो दुनिया सुनती है. प्रधानमंत्री मोदी ने जातिवाद, परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण की राजनीति को खत्म कर विकासवाद की राजनीति प्रतिष्ठित की है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved