रीवा। जिले भर में लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन किया गया। नगरीय क्षेत्र के सभी वार्डों तथा सभी ग्राम पंचायतों में आयोजित लाड़ली बहना उत्सव में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के उद्बोधन का सजीव प्रसारण किया गया। मुख्यमंत्री चौहान ने सिंगल क्लिक के माध्यम से लाभांवित महिलाओं के बैंक खाते में एक हजार रूपये की राशि जारी की। जिले भर में उत्सव के वातावरण में योजना का क्रियान्वयन आरंभ हुआ। योजना से लाभांवित महिलाओं ने लोक गीतों के माध्यम से योजना के गुण गाये तथा मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया।
गंगेव विकासखण्ड के कई गांव में मुख्यमंत्री जनसेवा मित्रों ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लाड़ली बहना योजना को प्रदर्शित किया। विकासखण्ड की सभी ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत भवन तथा आंगनवाड़ी केन्द्रों को लाड़ली बहना रंगोली से सजाया गया। नईगढ़ी विकासखण्ड के ग्राम पंचायत चकरहन टोला में जन अभियान परिसर की प्रस्फुटन समिति के सदस्यों ने महिलाओं के साथ मिलकर लाड़ली बहना उत्सव का आयोजन किया। कार्यक्रम में महिलाओं ने लोक गीत के माध्यम से मुख्यमंत्री के प्रति आभार व्यक्त किया। योजना से लाभांवित हितग्राहियों ने अपने घरों में दीप जलाकर तथा दीप मलायें बनाकर खुशियां प्रकट की। जिले भर में उल्लास के वातावरण में लाड़ली बहना उत्सव आयोजित किया गया।