img-fluid

डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन चंडीगढ़ ने किया अदालत का बहिष्कार करने का ऐलान

June 10, 2023


चंडीगढ़ । डेब्ट रिकवरी ट्रिब्यूनल बार एसोसिएशन चंडीगढ़ (Debt Recovery Tribunal Bar Association Chandigarh) ने प्रिसाइडिंग अफसर पर (On the Presiding Officer) वकील बिरादरी को अपमानित किए जाने (Insulting the Lawyer Fraternity) का आरोप लगाते हुए (Alleging) अदालत का बहिष्कार करने का (To Boycott the Court) ऐलान किया (Announced) ।


एसोसिएशन के मुताबिक प्रिसाइडिंग अफसर के तबादले तक वकील अपना संघर्ष जारी रखेंगे। उधर पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट बार एसोसिएशन और चंडीगढ़ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन ने भी डीआरटी बार एसोसिएशन के बहिष्कार को समर्थन देने का भरोसा दिया है। इस संदर्भ में बुधवार को डीआरटी बार रूम में हुई एसोसिएशन की अहम बैठक के दौरान प्रिजाइडिंग अफसर के खिलाफ ध्वनि मत से प्रस्ताव पारित किया। बैठक में प्रिजाइडिंग अफसर को स्थानांतरित किए जाने तक अदालत का बहिष्कार करने का फैसला किया गया।

इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रालय सचिव को लिखे पत्र में एसोसिएशन के अध्यक्ष अमित रिशी और महासचिव सुमित बतरा ने कहा है कि प्रिजाइडिंग अफसर एम एम धोनचक के अडिय़ल रवैये को लेकर वकीलों को जबरदस्त मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा है कि प्रिजाइडिंग अफसर धोनचक एसोसिएशन के वकील सदस्यों को खुली अदालत में अपमाननित करते हैं। नियमित मुख्य पीठासीन अधिकारी होने के नाते वह वकीलों की उपस्थिति के लिए मजबूर करते हैं। जो सदस्य उपलब्ध नहीं होते उनके मामलों को खारिज करने या आर्थिक दंड लगाने की धमकी देते हैं।

Share:

11 जून को MP में चुनाव का शंखनाद करेगी आम आदमी पार्टी

Sat Jun 10 , 2023
उज्जैन। आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) की प्रदेश अध्यक्ष और सिंगरौली महापौर रानी अग्रवाल (State President and Singrauli Mayor Rani Agarwal) एवं पंजाब सरकार (Government of Punjab) में विधायक मनजिंदर सिंह लालपुरा का 11 जून रविवार को उज्जैन में प्रथम आगमन हो रहा है। महाकाल दर्शन के पश्चात सुबह नौ बजे कार्यकर्ता संवाद और […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved