• img-fluid

    ई-ब्लड बैंक ऐप के जरिये जुड़ेंगे देश के सभी रक्तदाता

  • June 10, 2023

    • विश्व रक्तदानदाता दिवस पर नई पहल की शुरुआत
    • ई-ब्लड बैंक ऐप मतलब…वन नेशन-वन ब्लड डोनर्स प्लेटफार्म

    इंदौर। इंदौर सहित देशभर के रक्तदाताओं को एक-दूसरे से जोडऩे अथवा एक ही प्लेटफार्म पर लाने के लिये नई पहल के अंतर्गत 14 जून को वल्र्ड ब्लड डोनर्स -डे, मतलब विश्व रक्तदाता दिवस पर रक्तदाताओं को संगठित करने की शुरुआत की जा रही है। इसके अलावा इसी दिन जनता में रक्तदान के लिए जागरूकता बढ़ाने के लिए रक्तदान शिविर लगाकर रक्त संग्रह के अलावा, ऐप्स के जरिये रक्तदाताओं के पंजीयन भी किये जाएंगे।

    एमवाय हॉस्पिटल ब्लड बैंक के मुख्य अधिकारी डॉक्टर अशोक यादव ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव वर्ष के दौरान इस बार 14 जून को विश्व रक्तदाता दिवस पर वन नेशन-वन प्लेटफार्म की थीम के आधार पर ई-ब्लड बैंक एप्लीकेशन (ई-रक्त कोष पोर्टल) के माध्यम से इंदौर सहित देशभर के ब्लड बैंक डोनर्स को एकजुट करने के लिए रक्तदाताओं का पंजीयन किया जायेगा। पंजीयन का उद्देश्य सारे रक्तदानदाताओं को एक राष्ट्रीय प्लेटफार्म से जोडऩा है। इस मुहिम पर अब जिला प्रशासन भी निगरानी रखेगा।

    जीवनदान के लिए रक्तदान की शपथ
    रक्तदाता दिवस पर सभी ग्राम पंचायतों, प्राथमिक व सामुदायिक, स्वास्थ्य केंद्र, सिविल डिस्पेंसरी, जिला अस्पतालों में रक्तदान शिविर लगाए जाएंगे , जहां पर ब्लड ग्रुप टेस्टिंग व ब्लड डोनेशन साथ जरूरतमंदों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान की शपथ दिलाकर उनका पंजीयन किया जायेगा।

    इंदौरी रक्तदाताओं का रिकार्ड
    साफ-सफाई के मामले में विगत 6 साल से नम्बर वन शहर इंदौर शहर व जिला जनसंख्या व क्षेत्रफल के मापदंड के हिसाब से अब रक्तदान के मामले में भी देश में नम्बर वन बनता जा रहा है। डॉक्टर यादव के अनुसार पिछले महीने जिला प्रशासन द्वारा 29 मई को मनाए गए इंदौर गौरव दिवस के दौरान लगाए गए रक्तदान शिविरों में 5030 लोगों ने स्वैच्छिक़ रक्तदान किया था, जो अब तक का इंदौर का सबसे बड़ा रिकार्ड है।

    पहली बार गर्मी में भी अब पर्याप्त कोटा
    डॉक्टर यादव ने बताया कि पहली बार गर्मी के मौसम में एमवाय सहित सभी हॉस्पिटल में ब्लड पर्याप्त मात्रा में मौजूद है। वरना हर गर्मी में ब्लड बैंक व अस्पतालों को ब्लड संकट से जूझना पड़ता था, क्योकि गर्मी के दिनों में युवा परीक्षा के दौरान रक्तदान करने से कतराते हंै।

    Share:

    22 साल के युवक की दोनों किडनी हुई दान, आज बनेगा 50वां ग्रीन कॉरिडोर

    Sat Jun 10 , 2023
    देर रात ब्रेनडेड घोषित होने के बाद डोनेशन की प्रक्रिया शुरू हुई, लीवर और हार्ट नहीं हो सके दान इंदौर। 7 जून को रोड एक्सीडेंट के बाद सीएचएल अस्पताल में उपाचररत 22 साल के युवक की मौत हो गई। 9 जून की शाम ब्रेनडेड घोषित करने के बाद आज दोनों किडनियों का डोनेशन किया जाएगा। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved