img-fluid

सरस्वती हत्याकांडः पुलिस को आरोपी के बयानों पर भरोसा नहीं, कही ये बात..

June 10, 2023

मुम्बई (Mumbai)। मुंबई (Mumbai) के सरस्वती हत्याकांड (Saraswati murder case) में आरोपी मनोज साने के बयानों (Manoj Sane’s statements) पर पुलिस (Police) को यकीन नहीं है। पुलिस ने इसे सोची समझी हत्या बताया है। साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि साने ने शव (body parts ) के कुछ टुकड़े टॉयलेट (toilet) में भी बहाए हैं। पुलिस के मुताबिक दोनों के बीच आर्थिक तंगी (Financial scarcity) को लेकर झगड़ा होता था, मनोज यह बात स्वीकार चुका है और तीन जून की रात भी दोनों में झगड़ा हुआ था। लिहाजा, संभव है कि मनोज ने उसकी पहले हत्या कर दी हो और फिर बाद में शव को ठिकाने लगाने की योजना बनाई हो।


इसके साथ ही पुलिस ने आशंका जताई कि मनोज ने शव के कुछ टुकड़े टॉयलेट में भी बहाए हैं। पड़ोसियों ने टॉयलेट की पाइपलाइन जाम होने की शिकायत की थी, जिसके बाद फिलहाल सेप्टिक टैंक में भी शव के टुकड़ों को खोजा जा रहा है।

इससे पहले आरोपी साने ने पूछताछ में बताया था कि सरस्वती के बीच बाप-बेटी जैसा रिश्ता था। सरस्वती ने जहर पीकर आत्महत्या की थी, लेकिन वह पुलिस कार्रवाई के बारे में सोचकर डर गया और शव को ठिकाने लगाकर खुद भी आत्महत्या करना चाहता था

Share:

मोदी को लिखे पत्र को लेकर BJP सांसदों ने खरगे को लिखा पत्र, बोले- तथ्य कम, बयानबाजी ज्यादा

Sat Jun 10 , 2023
बंगलूरू (Bangalore)। ओडिशा में हुआ रेल हादसा (Odisha Rail accident) देश में हुए सबसे बड़े रेल हादसों में से एक है। यही वजह है कि इस हादसे को लेकर राजनीति भी जारी है। पूर्व मुख्यमंत्री सदानंद गौड़ा (Chief Minister Sadananda Gowda) और तेजस्वी सूर्य (bright sun) सहित कर्नाटक के चार भाजपा सांसदों (Four BJP MPs […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved