• img-fluid

    WTC Finals: ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 123 रन पर गंवाए 4 विकेट, 296 रनों की ली बढ़त

  • June 10, 2023

    – भारत की पहली पारी 296 रन पर सिमटी

    लंदन (London)। किंग्स्टन ओवल (Kingston Oval) में चल रहे विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (डब्ल्यूटीसी ) फाइनल (World Test Championship (WTC) Final) के तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया (Australia) ने भारत (India) के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में चार विकेट पर 123 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 469 रन बनाए जिसके जवाब में भारत की पारी 296 रन पर सिमटी। दिन का खेल खत्म होने पर रन बनाकर खेल रहे थे। ऑस्ट्रेलिया अब भारत से 296 रन से आगे है।

    दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। 24 के स्कोर के अंदर डेविड वॉर्नर और उस्मान ख्वाजा पवेलियन लौट गए। डेविड वॉर्नर (1) और उस्मान ख्वाजा (13) बनाकर आउट हुए। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हुई। हालांकि स्मिथ 34 के निजी स्कोर पर पवेलियन लौट गए। ट्रेविस हेड भी ज्यादा देर तक टिक नहीं सके और जडेजा ने उन्हें आउट कर दिया। ट्रेविस हेड 27 गेंद में 18 रन बनाकर आउट हुए। तीसरे दिन का खेल समाप्त होने पर मार्नस लाबुशेन और ग्रीन क्रीज पर मौजूद है।


    मैच के तीसरे दिन लंच के बाद भारत की पहली पारी 296 रनों पर सिमट गई। भारत के लिए अजिंक्या रहाणे (89) और शार्दुल ठाकुर (51) ने बेहतरीन अर्धशतकीय पारी खेली। इन दोनों के अलावा रवींद्र जडेजा ने भी महत्वपूर्ण 48 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए थे।

    भारतीय टीम की पहली पारी की शुरूआत खराब रही और केवल 71 रनों के कुल स्कोर पर कप्तान रोहित शर्मा (15), शुभमन गिल (13), चेतेश्वर पुजारा (14) और विराट कोहली (14) पवेलियन लौट गए। इसके बाद जडेजा और रहाणे ने पांचवें विकेट के लिए 71 रनों की साझेदारी कर भारत को मैच में वापसी दिलाई। 142 के कुल स्कोर पर नाथन ल्योन ने जडेजा को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। जडेजा ने 48 रन बनाए।

    जडेजा के बाद बल्लेबाजी करने आए श्रीकर भरत कुछ खास नहीं कर सके और केवल 5 रन बनाकर बोलैंड की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से शार्दुल ठाकुर और अजिंक्या रहाणे ने सातवें विकेट के लिए 109 रनों की साझेदारी की और भारत का स्कोर 250 के पार पहुंचा दिया। पैट कमिंस ने 261 के कुल स्कोर पर रहाणे को आउट कर यह साझेदारी तोड़ी। रहाणे ने 89 रन बनाए। रहाणे के आउट होने के बाद उमेश यादव (05) को कमिंस ने बोल्ड कर भारत को आठवां झटका दिया। शार्दुल ठाकुर भी अपना अर्धशतक पूरा करने के बाद कैमरन ग्रीन की गेंद पर आउट हुए। शार्दुल ने 51 रन बनाए। स्टॉर्क ने 296 के कुल स्कोर पर मोहम्मद शमी (13) को आउट कर भारतीय पारी का अंत किया।

    ऑस्ट्रेलिया के लिए कप्तान पैट कमिंस ने 3, स्कॉट बोलैंड, कैमरन ग्रीन और मिचेल स्टॉर्क ने 2-2 व नाथन ल्योन ने 1 विकेट लिया।

    इससे पहले ट्रेविस हेड और स्टीव स्मिथ के बेहतरीन शतकीय पारियों की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। हेड ने 163 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जबकि स्मिथ ने बेहतरीन 121 रन बनाए। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने 4 विकेट लिए। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने 2-2 व रवींद्र जडेजा ने 1 विकेट लिया।

    Share:

    स्टेट बैंक इस वित्त वर्ष में बांड के जरिए जुटाएगा 50 हजार करोड़ रुपये

    Sat Jun 10 , 2023
    नई दिल्ली (New Delhi)। सार्वजनिक क्षेत्र के सबसे बड़े (largest public sector) स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) (State Bank of India – SBI) वित्त वर्ष 2023-24 में बांड के जरिए भारतीय और विदेशी बाजारों (Indian and foreign markets) से 50 हजार करोड़ रुपये (50 thousand crore rupees) जुटाएगा। बैंक के केंद्रीय निदेशक मंडल ने इसे […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved