img-fluid

बीजिंग का रणनीतिक रूप से सामना करना चाहिए न कि खोखला दावा करके : मल्लिकार्जुन खड़गे

June 09, 2023


नई दिल्ली । कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Khadge) ने शुक्रवार को कहा कि बीजिंग (Beijing) का रणनीतिक रूप से (Strategically) सामना करना चाहिए (Should be Confronted), न कि खोखला दावा करके (Not by Making Hollow Claims) ।


उत्तराखंड सीमा पर वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास चीनी बुनियादी ढांचे के निर्माण का दावा करने वाली एक मीडिया रिपोर्ट पर केंद्र पर हमला बोलते हुए खड़गे ने ट्विटर पर कहा, हमारी क्षेत्रीय अखंडता एलएसी पर दुस्साहसी चीनी सैन्य निर्माण से प्रभावित हो रही है, अब उत्तराखंड में ये हो रहा है! देश मोदी जी द्वारा चीन को क्लीन चिट देने की भारी कीमत चुका रहा है।

चीन का सामना रणनीतिक रूप से एक साथ होना चाहिए, न कि खोखला दावा करके! उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट की कॉपी लगाई जिसमें कथित रूप से चीनी सेना के नए बुनियादी ढांचे के निर्माण को दिखाने वाली सैटेलाइट पिक्चर्स का हवाला दिया गया था।

रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि ये संरचनाएं उत्तरकाशी जिले के पुलम सुमदा से महज 40 किमी दूर हैं। जून 2020 में गलवान सीमा गतिरोध पर चीन को क्लीन चिट देने के लिए कांग्रेस केंद्र सरकार की आलोचना करती रही है। पार्टी ने लद्दाख क्षेत्र में चीन द्वारा भारतीय भूमि पर कब्जा किए जाने के मुद्दे पर भी केंद्र की आलोचना की  है।

Share:

भटूरे, समोसे और कोल्‍ड ड्रिंक पर लगा बैन... अमरनाथ यात्रा के लिए फूड मेन्‍यू जारी

Fri Jun 9 , 2023
नई दिल्‍ली: क्‍या आप भी इस साल 1 जुलाई से शुरू होने जा रही अमरनाथ यात्रा (Amarnath yatra 2023) पर जा रहे हैं? तो ये खबर आपके काम की है… दरअसल, आप अमरनाथ तीर्थ यात्रा में कोल्ड ड्रिंक, कुरकुरे स्नैक्स, डीप फ्राई और फास्ट फूड आइटम, जलेबी और हलवा जैसी भारी मिठाइयां और पूरियां व […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved