• img-fluid

    हरसिद्धि की खंडित दीप मालाओं को फिर से बनाना शुरु किया

  • June 09, 2023

    • दीप मालिका में अचानक लगी आग से दीपक हुए थे खंडित

    उज्जैन। प्रसिद्ध हरसिद्धि मंदिर में 42 दिन पहले 27 अप्रैल को मंदिर परिसर स्थित दीपमालिका में अचानक लगी आग से कई दीपक खंडित हो गए थे। राजस्थान के कारीगरों द्वारा टूटे दीपकों को वापस बनाने का काम शुरू कर दिया है। दीप मालिका के दीपक टूटने के कारण इतने दिनों से हरसिद्धि में दीप प्रज्जवलन भी नहीं हो सके। मान्यताओं के तहत यह दीप मालाएँ जलाई जाती है तथा आस्था का प्रतीक है।


    मंदिर प्रशासक अवधेश जोशी ने बताया कि राजस्थान के कारीगर वीरा राम को दीप मालिकाओं के खंडित दीपक बनाने का ठेका दिया गया है। ठेकेदार द्वारा प्रति दीपक 13 हजार रुपए लिए जाएँगे और नए दीपक दीपस्तंभ में लगाए जाएँगे। आग लगने से लगभग 15 से अधिक दीपक खंडित हो गए थे। श्री जोशी ने बताया कि 2015 में भी इस तरह की आग लगने से दीपक खंडित हुए थे। शीघ्र ही इनका निर्माण कर नए तरीके से रंग रोगन किया जाएगा।

    Share:

    महाकाल मंदिर हुआ अरबपति, आय कई गुना बढ़ी

    Fri Jun 9 , 2023
    सप्त ऋषियों की मूर्ति गिरने और भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद भी श्रद्धालुओं की संख्या कम नहीं-आ रहे हैं लाखों लोग उज्जैन। हिंदू आस्था के प्रतीक भगवान शंकर के देशभर में 12 ज्योतिर्लिंग हैं जिनके दर्शन श्रद्धालुओं को पुण्य-लाभ देते हैं। आस्था के इन पावन तीर्थों में उज्जैन के विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग महाकाल भी हैं, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved